सुपौल: बिहार के सुपौल में वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए. बताया जाता है कि बारिश के साथ बदल गरजने और बिजली गिरने की इनदिनों कई सारी घटनाएं सामने आ रही है. जैसे बारिश शुरू होती है, बिजली कड़कने लगती है और घर से बाहर रहने वाला कोई न कोई शख्स इसकी चपेट में आ जाता है. इसी तरह की घटना सुपौल में भी घटी है. यहां दो लोगों की मौत के साथ ही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
ये भी पढ़ें : Bhagalpur News: आसमानी कहर ने 3 बच्चों के सिर से छीना पिता का साया, युवक घर का जलावन लाने गया था बगीचा
आकाशीय बिजली से दो लोगों की मौत, दो घायल : घटना के बारे में बताया जाता है कि जिले के सिसौनी गांव में रामलखन यादव अपने किराना दुकान पर बैठे थे. वहीं उनका पुत्र अनिल भी बैठा था. इसी बीच बादल के गरजने के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गयी. बारिश से बचने के लिए वहीं गुदुर यादव व मुशहरु साह दुकान में आ गए. कुछ ही देर बाद वहां आकाशीय बिजली गिरी. इसकी चपेट में चारों लोग आ गए. इसमें दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दो लोग झुलस गए.
निर्मली अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज : मृतकों की में सिसौनी गांव निवासी 62 वर्षीय मुसहरु साह व 50 वर्षीय रामलखन यादव शामिल हैं. वहीं मृतक रामलखन यादव का 25 वर्षीय पुत्र अनिल यादव एवं उसका पड़ोसी 50 वर्षीय गुदुर यादव जख्मी हो गए. ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में भर्ती कराया गया है. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों की निगरानी में दोनों का इलाज चल रहा है.
जांच में जुटी प्रशासन : इधर, घटना की सूचना मिलते ही मरौना के प्रभारी सीओ किसलय कुमार, नदी थानाध्यक्ष राजीव कुमार सहित अन्य घटनास्थल पर पहुंचे. घटना के मद्देनजर विभागीय अधिकारी व पुलिस जांच प्रक्रिया में जुट गई है. मरौना के प्रभारी सीओ किसलय कुमार ने बताया कि वज्रपात से सिसौनी गांव के वार्ड नंबर 8 निवासी दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि वज्रपात से झुलसे 2 अन्य जख्मियों को अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली भेजा गया है.
"वज्रपात से सिसौनी गांव के वार्ड नंबर 8 निवासी दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि वज्रपात से झुलसे 2 अन्य जख्मियों को अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली भेजा गया है" - किसलय कुमार, थानाध्यक्ष, राजीव कुमार