ETV Bharat / state

सुपौल में तेज रफ्तार ट्रैक्टर गड्ढे में पलटा, दो मजदूरों की मौत

सुपौल में सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौत (Two Labour Died In Road Accident at Supaul) हो गई है. बताया जाता है कि किसी साइट पर मिट्टी लादकर ले जा रहा ट्रैक्टर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया था. हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

सुपौल में सड़क हादसे
सुपौल में सड़क हादसे
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 8:53 AM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल में दो मजदूरों की मौत (Road Accident In supaul) हुई है. बताया जाता है कि जिले के किसनपुर थाना क्षेत्र में मिट्टी लदे ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढें में गिरने से दोनों मजदूरों की जान गई है. वहीं सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुट गई है. यह हादसा सुखासन गांव के सुखासन वार्ड नंबर आठ का है.

ये भी पढ़ें- रोहतास: IDBI बैंक की सहायक प्रबंधक समेत 2 की सड़क हादसे में मौत

बता दें, जिले के श्रीपुर गांव निवासी अरविन्द मेहता पिता (जगदेव मेहता) अपने ट्रैक्टर से मिट्टी भराई का काम करता था. वहीं मिट्टी उठाकर किसी साइड पर खाली करने जा रहा था. उसी क्रम में सुखासन गांव के विद्यालय के पास तीखे मोड़ पर तेज रफ्तार में ट्रैक्टर रहने के कारण चालक का संतुलन बिगड़ा और ट्रैक्टर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा. इससे पहले ही उस पर सवार श्रीपुर गांव निवासी मजदूर नटाय साफी पिता (जगदेव मेहता) और महेंद्र ट्रैक्टर से नीचे गिर गया. जिसके बाद ट्रैक्टर का चक्का उन दोनों मजदूर के शरीर पर चढ़ते हुए आगे निकल गया, जिससे दोनों मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

जिला प्रशासन और मालिक से मदद की गुजारिश की: लोगों ने पुलिस प्रशासन को बताया कि दोनों ही परिवारों का भरण पोषण यहीं दोनों करते थे. अब इनलोगों की मौत से उस परिवार के भरण पोषण पर आफत आ गया है. स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर मालिक से मृतक के परिजनों को दस लाख रुपये मुआवजा और अन्य सुविधा मुहैया कराई जाए.

ये भी पढ़ें- शादी समारोह से लौट रहे 3 युवकों की सड़क हादसे में मौत, आक्रोशित लोगों का पुलिस वाहन पर उतरा गुस्सा

वहीं सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने गश्ती दल को भेजकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों मजदूर की मौत सड़क हादसे में हुई है. किसी भी पक्ष के द्वारा अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

सुपौल: बिहार के सुपौल में दो मजदूरों की मौत (Road Accident In supaul) हुई है. बताया जाता है कि जिले के किसनपुर थाना क्षेत्र में मिट्टी लदे ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढें में गिरने से दोनों मजदूरों की जान गई है. वहीं सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुट गई है. यह हादसा सुखासन गांव के सुखासन वार्ड नंबर आठ का है.

ये भी पढ़ें- रोहतास: IDBI बैंक की सहायक प्रबंधक समेत 2 की सड़क हादसे में मौत

बता दें, जिले के श्रीपुर गांव निवासी अरविन्द मेहता पिता (जगदेव मेहता) अपने ट्रैक्टर से मिट्टी भराई का काम करता था. वहीं मिट्टी उठाकर किसी साइड पर खाली करने जा रहा था. उसी क्रम में सुखासन गांव के विद्यालय के पास तीखे मोड़ पर तेज रफ्तार में ट्रैक्टर रहने के कारण चालक का संतुलन बिगड़ा और ट्रैक्टर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा. इससे पहले ही उस पर सवार श्रीपुर गांव निवासी मजदूर नटाय साफी पिता (जगदेव मेहता) और महेंद्र ट्रैक्टर से नीचे गिर गया. जिसके बाद ट्रैक्टर का चक्का उन दोनों मजदूर के शरीर पर चढ़ते हुए आगे निकल गया, जिससे दोनों मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

जिला प्रशासन और मालिक से मदद की गुजारिश की: लोगों ने पुलिस प्रशासन को बताया कि दोनों ही परिवारों का भरण पोषण यहीं दोनों करते थे. अब इनलोगों की मौत से उस परिवार के भरण पोषण पर आफत आ गया है. स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर मालिक से मृतक के परिजनों को दस लाख रुपये मुआवजा और अन्य सुविधा मुहैया कराई जाए.

ये भी पढ़ें- शादी समारोह से लौट रहे 3 युवकों की सड़क हादसे में मौत, आक्रोशित लोगों का पुलिस वाहन पर उतरा गुस्सा

वहीं सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने गश्ती दल को भेजकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों मजदूर की मौत सड़क हादसे में हुई है. किसी भी पक्ष के द्वारा अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.