ETV Bharat / state

कश्मीरी लड़कियों से शादी की सजा, जेल पहुंचे बिहार के दो भाई - राघोपुर थाना

कश्मीरी लड़कियों से शादी करने के बाद बिहार के दो सगे भाई जेल पहुंच गए हैं. लड़कियों के पिता ने दोनों भाईयों पर अपहरण का केस दर्ज कराया है. जबकि दोनों युवती कश्मीर वापस जाने से इनकार कर रही हैं. वहीं, दोनों भाईयों ने रजामंदी से कोर्ट मैरेज करने की बात कही है.

कश्मीरी लड़कियां
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 11:32 AM IST

सुपौलः पहले कश्मीर की घाटियों में वहां की लड़कियों के साथ तीन साल तक का प्रेम, फिर शादी और अंत में नसीब हुई जेल की सलाखें. फिल्मी कहानी की तरह बिहार के दो भाई कश्मीरी लड़कियों से शादी कर जेल की हवा खा रहे हैं. यूं कहें कि कश्मीरी लड़कियों से शादी करना दोनों भाईयों को महंगा पड़ गया.

कश्मीरी लड़कियों से शादी कर जेल पहुंचे दोनों भाई

दरअसल, सुपौल के दो सगे भाई परवेज और तबरेज ने कश्मीरी लड़कियों से प्यार के बाद शादी कर ली.बिहार पहुंचते ही कश्मीर पुलिस की टीम चारों को खोजने सुपौल पहुंची.युवती के परिजनों ने दोनों भाईयों पर अपहरण का मामला दर्ज कराया था. पुलिस कस्टडी में पहुंचने के बाद दोनों भाई जेल पहुंच गए.

kashmir police
क्शमीर पुलिस के अधिकारी

तीन साल से करते हैं एक-दूसरे को प्रेम
दरअसल पूरा मामला तीन साल पुराना है. कश्मीर की दो युवतियों को राजमिस्त्री का काम करने बिहार से घाटी पहुंचे दो युवकों से प्यार हो गया. पिछले तीन सालों से चारों का प्यार परवान चढ़ा. इसके बाद उन्होंने रजामंदी से कोर्ट मैरिज और अपने धार्मिक रीति-रिवाजों के मुताबिक शादी कर ली. इसके बाद दोनों युवक कश्मीरी युवतियों को लेकर सुपौल पहुंच गए. यहां दिलचस्प ये भी है कि दोनों युवक आपस में सगे भाई और युवतियां आपस में सगी बहनें हैं.

supaul brothers
जेल के सलाखों के पीछे पहुंचे सगे भाई

दोनों भाइयों पर दर्ज हैं अपहरण का केस
इस बीच युवती के पिता ने कश्मीर में युवकों पर अपहरण का मामला दर्ज कराया. शिकायत मिलने के बाद सुपौल पहुंची कश्मीर पुलिस ने दोनों सगी बहनों को राघोपुर थाना क्षेत्र से बरामद किया. दोनों आरोपी युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरे घटनाक्रम में कश्मीर पुलिस ज्यादा जानकारी देने से बचती नजर आयी. हालांकि स्थानीय डीएसपी ने माामले की जानकारी देते हुए कहा कि दोनों को कोर्ट में पेश किया गया है. अब कोर्ट के आदेश पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

supaul dsp
सुपौल सदर डीएसपी

कश्मीर वापस नहीं जाना चाहती युवतियां
दोनों युवतियां कहती हैं कि वे कश्मीर वापस नहीं जाना चाहतीं. अपने प्यार यानी पति के साथ ही रहना चाहती हैं. वहीं, आरोपी युवकों का कहना है दोनों बहनें बालिग हैं और अपनी रजामंदी से ही उनके साथ शादी के बंधन में बंधी है. उन्होंने कोर्ट में लव मैरिज की है. इसके सबूत भी उनके पास मौजूद है.

सुपौलः पहले कश्मीर की घाटियों में वहां की लड़कियों के साथ तीन साल तक का प्रेम, फिर शादी और अंत में नसीब हुई जेल की सलाखें. फिल्मी कहानी की तरह बिहार के दो भाई कश्मीरी लड़कियों से शादी कर जेल की हवा खा रहे हैं. यूं कहें कि कश्मीरी लड़कियों से शादी करना दोनों भाईयों को महंगा पड़ गया.

कश्मीरी लड़कियों से शादी कर जेल पहुंचे दोनों भाई

दरअसल, सुपौल के दो सगे भाई परवेज और तबरेज ने कश्मीरी लड़कियों से प्यार के बाद शादी कर ली.बिहार पहुंचते ही कश्मीर पुलिस की टीम चारों को खोजने सुपौल पहुंची.युवती के परिजनों ने दोनों भाईयों पर अपहरण का मामला दर्ज कराया था. पुलिस कस्टडी में पहुंचने के बाद दोनों भाई जेल पहुंच गए.

kashmir police
क्शमीर पुलिस के अधिकारी

तीन साल से करते हैं एक-दूसरे को प्रेम
दरअसल पूरा मामला तीन साल पुराना है. कश्मीर की दो युवतियों को राजमिस्त्री का काम करने बिहार से घाटी पहुंचे दो युवकों से प्यार हो गया. पिछले तीन सालों से चारों का प्यार परवान चढ़ा. इसके बाद उन्होंने रजामंदी से कोर्ट मैरिज और अपने धार्मिक रीति-रिवाजों के मुताबिक शादी कर ली. इसके बाद दोनों युवक कश्मीरी युवतियों को लेकर सुपौल पहुंच गए. यहां दिलचस्प ये भी है कि दोनों युवक आपस में सगे भाई और युवतियां आपस में सगी बहनें हैं.

supaul brothers
जेल के सलाखों के पीछे पहुंचे सगे भाई

दोनों भाइयों पर दर्ज हैं अपहरण का केस
इस बीच युवती के पिता ने कश्मीर में युवकों पर अपहरण का मामला दर्ज कराया. शिकायत मिलने के बाद सुपौल पहुंची कश्मीर पुलिस ने दोनों सगी बहनों को राघोपुर थाना क्षेत्र से बरामद किया. दोनों आरोपी युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरे घटनाक्रम में कश्मीर पुलिस ज्यादा जानकारी देने से बचती नजर आयी. हालांकि स्थानीय डीएसपी ने माामले की जानकारी देते हुए कहा कि दोनों को कोर्ट में पेश किया गया है. अब कोर्ट के आदेश पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

supaul dsp
सुपौल सदर डीएसपी

कश्मीर वापस नहीं जाना चाहती युवतियां
दोनों युवतियां कहती हैं कि वे कश्मीर वापस नहीं जाना चाहतीं. अपने प्यार यानी पति के साथ ही रहना चाहती हैं. वहीं, आरोपी युवकों का कहना है दोनों बहनें बालिग हैं और अपनी रजामंदी से ही उनके साथ शादी के बंधन में बंधी है. उन्होंने कोर्ट में लव मैरिज की है. इसके सबूत भी उनके पास मौजूद है.

Intro:सुपौल: कश्मीर में धारा 370 लागू होने के बाद आज़ाद हुए कश्मीर रंग दिखाने लगा है. इसी कड़ी में सुपौल से कश्मीर की दो लङकियां बरामद की गई है .जो प्यार के चक्कर में सुपौल पहुँची .जिसे कश्मीर पुलिस ने सुपौल पुलिस की मदद से बरामद कर कोर्ट में बयान कराया है .वही लङकी सुपौल में ही अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है. इस बीच लङकी के पिता ने कश्मीर के थानें में मामला दर्ज कराया .जिसके बाद पहुँची कश्मीर पुलिस ने दोनों सगी बहनों को राघोपुर थाना क्षेत्र के रामविशनपुर से बरामद कर लिया गया .Body:कश्मीर के रामन जिला की दो लङकियों को सुपौल के राधोपुर थाना ईलाके के राम विशनपुर के रहने वाले तबरेज औऱ परवेज से कश्मीर में ही प्यार हुआ था .तबरेज औऱ परवेज दोनो सगे भाई कश्मीर में रहकर राज मिस्त्री का काम करता था .कश्मीर में ही दो सगी बहने सायना और नादिया से प्यार हो गया.जिसके बाद दोनो मुस्लिम रीति रिवाज से शादी कर कोर्ट मैरेज भी किया .और सुपौल के लिए रवाना हो गये .Conclusion:इधर लङकी भी दोनो अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है ., साथ ही मामले में दोनों आरोपी भाई परवेज और तबरेज़ को गिरफ्तार कर लिया है, वही आरोपी भाइयों का कहना है, मैं बालिग हूँ और मेरी प्रेमिका सह पत्नी भी बालिग है, इसलिये मैंने कोई अपराध नही रजामंदी से शादी की हूँ
बाइट--नादिया कश्मीरी लङकी
बाइट--सायना कश्मीरी लङकी
बाइट--तबरेज आरोपी युवक
बाइट--परवेज आरोपी युवक
बाइट--कश्मीर पुलिस
बाइट--विद्यासागर डीएसपी सुपौल सदर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.