ETV Bharat / state

Supaul News: धान के भूसे की आड़ में शराब तस्करी का खुलासा, 35 लाख के शराब के साथ ट्रक चालक गिरफ्तार - Liquor Ban In Bihar

सुपौल में ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वाहन जांच चलाकर शराब जब्त किया. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

सुपौल में शराब के साथ ट्रक चालक गिरफ्तार
सुपौल में शराब के साथ ट्रक चालक गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 10:32 PM IST

शराब के साथ ट्रक चालक गिरफ्तार

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के भपटियाही थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर गढ़िया मोड़ के समीप केन्द्रीय एएलटीएफ टीम, अनुमंडलीय एएलटीएफ टीम और भपटियाही पुलिस के सहयोग से वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की गयी. पुलिस ने धान का भूसा लदे ट्रक की जांच के दौरान 1863 लीटर अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया (Truck driver arrested with huge quantity of liquor).

ये भी पढ़ें- Darbhanga News : JDU विधायक अमन हजारी के चचेरे भाई के वाटर प्लांट से शराब बरामद

ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद: सदर एसडीपीओ कुमार इंद्र प्रकाश ने बताया कि एक ट्रक पश्चिम बंगाल से शराब की बड़ी खेप लेकर दरभंगा जा रहा था. भपटियाही थानाध्यक्ष सुमन कुमार सहित अन्य पुलिस बल और अनुमंडलीय एलटीईएफ टीम के सहयोग से सघन वाहन जांच चलाया गया. वाहन जांच करने के क्रम में ट्रक में रखे धान के भूसा के बोरा के नीचे अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.

ट्रक चालक समेत चार गिरफ्तार: पुलिस ने मौके से ट्रक चालक पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिला स्थित चकलिया थाना के कांनकी साहसपुर गांव निवासी सागर विश्वास को भी गिरफ्तार कर लिया. ट्रक में 207 कार्टून में 4452 बोतल अंग्रेजी शराब, कुल 1863 लीटर शराब बरामद किया गया. थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि जब्त शराब को लेकर उत्पाद अधिनियम के तहत ट्रक चालक पश्चिम बंगाल के सागर विश्वास सहित पश्चिम बंगाल के साथ ही अन्य तीन शराब तस्कर के विरुद्ध भपटियाही थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई.

"पश्चिम बंगाल से शराब की खेप लाई जा रही थी. पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाकर ट्रक की तलाशी ली. इस दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ. जिसके बाद ट्रक को जब्त कर लिया गया. जब्त शराब की कीमत करीब 35 लाख रूपये आंकी जा रही है. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष सुमन कुमार, आलोक कुमार अमल, सिपाही रविंद्र कुमार पासवान, आशीष कुमार, जितेंद्र पासवान, चौकीदार रूपेश कुमार, ओम नारायण पासवान सहित अन्य शामिल थे."- कुमार इंद्रप्रकाश, सदर डीएसपी, सुपौल

शराब के साथ ट्रक चालक गिरफ्तार

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के भपटियाही थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर गढ़िया मोड़ के समीप केन्द्रीय एएलटीएफ टीम, अनुमंडलीय एएलटीएफ टीम और भपटियाही पुलिस के सहयोग से वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की गयी. पुलिस ने धान का भूसा लदे ट्रक की जांच के दौरान 1863 लीटर अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया (Truck driver arrested with huge quantity of liquor).

ये भी पढ़ें- Darbhanga News : JDU विधायक अमन हजारी के चचेरे भाई के वाटर प्लांट से शराब बरामद

ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद: सदर एसडीपीओ कुमार इंद्र प्रकाश ने बताया कि एक ट्रक पश्चिम बंगाल से शराब की बड़ी खेप लेकर दरभंगा जा रहा था. भपटियाही थानाध्यक्ष सुमन कुमार सहित अन्य पुलिस बल और अनुमंडलीय एलटीईएफ टीम के सहयोग से सघन वाहन जांच चलाया गया. वाहन जांच करने के क्रम में ट्रक में रखे धान के भूसा के बोरा के नीचे अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.

ट्रक चालक समेत चार गिरफ्तार: पुलिस ने मौके से ट्रक चालक पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिला स्थित चकलिया थाना के कांनकी साहसपुर गांव निवासी सागर विश्वास को भी गिरफ्तार कर लिया. ट्रक में 207 कार्टून में 4452 बोतल अंग्रेजी शराब, कुल 1863 लीटर शराब बरामद किया गया. थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि जब्त शराब को लेकर उत्पाद अधिनियम के तहत ट्रक चालक पश्चिम बंगाल के सागर विश्वास सहित पश्चिम बंगाल के साथ ही अन्य तीन शराब तस्कर के विरुद्ध भपटियाही थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई.

"पश्चिम बंगाल से शराब की खेप लाई जा रही थी. पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाकर ट्रक की तलाशी ली. इस दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ. जिसके बाद ट्रक को जब्त कर लिया गया. जब्त शराब की कीमत करीब 35 लाख रूपये आंकी जा रही है. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष सुमन कुमार, आलोक कुमार अमल, सिपाही रविंद्र कुमार पासवान, आशीष कुमार, जितेंद्र पासवान, चौकीदार रूपेश कुमार, ओम नारायण पासवान सहित अन्य शामिल थे."- कुमार इंद्रप्रकाश, सदर डीएसपी, सुपौल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.