सुपौल: किशनपुर थाना क्षेत्र के एनएच 57 सड़क मार्ग पर रईस लाइन होटल के पास मंगलवार को ट्रक की चपेट में आने से 10 वर्षीया बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने एनएच 57 को सरायगढ़ के पास जाम कर प्रदर्शन किया.
अनियंत्रित ट्रक ने हाइवे पार कर रही बच्ची को रौंदा, घटना स्थल पर दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने एनएच जाम कर किया प्रदर्शन
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
मिली जानकारी के अनुसार एनएच 57 पर मेंटेनेंस वर्क को लेकर एनएच को वनवे किया गया था. जहां कोसी महासेतु से सिमराही की तरफ जा रहे एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने रोड पार कर रही बच्ची को कुचल दिया. जिससे बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. मौत के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने एनएच 57 को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया.
वाहनों की लंबी कतार
सड़क मार्ग जाम हो जाने से एनएच पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. घटना की सूचना पर बीडीओ अरविंद कुमार, सीओ संजय कुमार, किशनपुर थानाध्यक्ष सुमन कुमार, एसआई राजेन्द्र कुमार यादव, भपटियाही थाना के एसआई आरके झा सहित पुलिस बल ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करवाया.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
अधिकारियों ने जाम को समाप्त करवाया. जिसके बाद पुनः सड़क मार्ग पर आवाजाही बहाल हो गया. थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि मृत बच्ची का शव ट्रक की चपेट में आने से रोड पर तितर-बितर हो गया था. जिसे ग्रामीणों के सहयोग से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया.
परिजनों में कोहराम
बच्ची किशनपुर थाना क्षेत्र के बनैनियां गांव वार्ड 12 निवासी मो. मुस्ताक की बेटी थी. जो बनैनियां गांव से विस्थापित होकर सरायगढ़ गांव के पास कोसी पूर्वी तटबंध पर बसी हुई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा है.
थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि ट्रक को राघोपुर थाना पुलिस के सहयोग से एनएच 57 सिमराही के पास पकड़ लिया गया है. ट्रक फिलहाल राघोपुर थाना पुलिस के संरक्षण में ही रखा गया है.