सुपौल: इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा सेंटर बदलने की मांग करते हुए समाहरणालय का घेराव किया. बड़ी संख्या में समाहरणालय गेट पर एकत्रित हुए छात्र-छात्राओं ने जमकर बवाल काटा. छात्राओं का कहना है कि परीक्षा सेंटर 40 किमी से अधिक की दूरी पर है. गुस्साए छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, कई संगीन आरोप भी लगाये.
बता दें कि सुपौल इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों का परीक्षा सेंटर करजाईन स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाया गया है. सुपौल इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र पहले करजाईन के पॉलिटेक्निक कॉलेज में ही अपनी पढ़ाई कर रहे थे. जहां के शिक्षकों और यहां के छात्रों के बीच काफी पुराना विवाद रहा है.
सेंटर के शिक्षकों से है पुराने विवाद
छात्राओं का आरोप है कि परीक्षा के दौरान करजाईन पॉलिटेक्निक के शिक्षक पुराने विवाद को लेकर धमकी दी है. वहीं, आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने समाहरणालय गेट पर हंगामा कर परीक्षा केन्द्र बदलने की मांग की. हंगामा कर रहे छात्र-छात्राओं ने बताया कि उनका सेंटर 40 किमी से अधिक दूरी पर नहीं होना चाहिए. जबकि 65 किलोमीटर की दूरी पर करजाईन में सेंटर दिया गया है. हंगामा की सूचना पाते ही सदर एसडीओ मो. कयूम अंसारी मौके पर पहुंचे. हालांकि, सदर एसडीओ के आश्वासन पर हंगामा कर रहे छात्र शांत हुए.