सुपौल: बिहार के सुपौल में आवारा कुत्ते (Stray Dogs Bite People in Supaul) लोगों पर कहर बरसा रहे हैं. मामला जदिया थाना क्षेत्र स्थित बघेली गांव के वार्ड नम्बर 8, 9, 11, 12 और 13 का है जहां देर रात से आवारा कुत्तों ने आतंक मचा कर रखा है. अब तक इन कुत्तों ने एक दर्जन से अधिक लोगों को काट कर घायल कर दिया है. वहीं कई पशुओं को भी काट कर लहूलुहान कर दिया है. घायलों में कई छोटे बच्चे भी शामिल है. जिन्हें इन कुत्तों ने बुरी तरह जख्मी कर दिया है. सभी को देर रात ही त्रिवेणीगंज अस्पताल लाया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
पढ़ें-Purnea News: पूर्णिया में आवारा कुत्तों का आतंक, 1 बच्चे सहित महिला को बनाया अपना शिकार
6 बच्चों को भी कुत्तों ने बनाया शिकार: घायलों ने बताया कि रात से लेकर कुत्तों अभी तक में 1 दर्जन से अधिक लोगों को और लगभग एक दर्जन से अधिक जानवर पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है. सभी घायलों को जख्मी अवस्था में त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल इलाज के लिए लाया गया है. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक श्रवण कुमार की निगरानी में सभी जख्मियों का उपचार किया जा रहा है.
"रात से लेकर कुत्तों अभी तक में 1 दर्जन से अधिक लोगों को और लगभग एक दर्जन से अधिक जानवर पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है. सभी घायलों को जख्मी अवस्था में त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल इलाज के लिए लाया गया है."-असफाक, स्थानीय
लागातार आ रहे मामले: घटना को लेकर डॉ.श्रवण कुमार ने बताया कि डॉग बाइट के कई मामले देर रात से ही अस्पताल आ रहे हैं. उनके अनुसार अभी तक आठ से दस डॉग बाइट के मामलों को देखा गया है. सभी का इलाज जारी है. उधर आवारा कुत्ते के आतंक से पंचायत के लोग काफी भयभीत हैं. लोग अपने बच्चों को घर से नहीं निकलने दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि कुत्ते झुंड में निकल रहे है. जो अचानक राह चल रहे लोगों और पशुओं पर हमला कर रहे हैं. कुत्ते के आतंक से आसपास के पंचायत के लोग भी डरे-सहमे नजर आ रहे हैं.
"डॉग बाइट के कई मामले देर रात से ही अस्पताल आ रहे हैं. अभी तक आठ से दस डॉग बाइट के मामलों को देखा गया है. सभी घायलों का इलाज जारी है." -डॉ. श्रवण कुमार,चिकित्सक