सुपौल: बिहार के सुपौल में दवा व्यवसायी के बेटे की हत्या (Drug Dealer Son Murdered in Supaul) कर दी गई. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने राघोपुर सिमराही बाजार को जामकर 5 घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया. NH-57 और NH-106 पर आवाजाही बंद कर आक्रोशित लोगों ने हाईवे पर जाम लगाया (People Blocked highway) और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर डटे रहे. घटना जिले के प्रतापगंज दुअनिया नहर के पास की है.
ये भी पढ़ें- सुपौल में बदमाशों ने बैंक से व्यवसायी के उड़ाए ढाई लाख, जांच में जुटी पुलिस
दरअसल, 29 नवंबर सोमवार की देर रात राघोपुर के दवा व्यवसायी रौशन साह के बेटे अभिषेक साह फारबिसगंज से इलाज करा कर लौट रहे थे. NH-57 प्रतापगंज दुअनिया नहर के पास बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारी, जिसके बाद राहगीरों ने उसे प्रतापगंज पीएचसी में भर्ती कराया. जहां उसकी मौत हो गई.
एक माह के अंदर दुअनिया नहर के पास दूसरी बड़ी वारदात हुई है. इससे पहले भी प्रतापगंज प्रमुख भुप नारायण यादव के छोटे भाई की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. सुपौल में हत्या की वारदात से आक्रोशित लोगों की मांग है कि पुलिस अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें.
ये भी पढ़ें- अपराधियों ने पहले ट्रक ड्राइवर को मारी गोली, फिर मवेशी व्यापारी से लूट लिए 1.55 लाख
जाम की वजह से दोनों नेशनल हाईवे पर कई किलोमीटर तक हजारों वाहनों की कतार लगी रही. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोगों को परेशान देख पुलिस ने शक्ति दिखाकर 5 घंटे के बाद जाम को हटाया. बता दें कि मृतक अभिषेक साह राघोपुर में अपने पिता के साथ दवा का व्यवसाय किया करता था. उसने हरियाणा से एमटेक की डिग्री ले रखी थी और पेशे से इंजीनियर था. उसके हत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP