ETV Bharat / state

Firing in Supaul : सुपौल में दुकानदार की हत्या, बदमाशों ने दुकान में घुसकर मारी गोली - किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या

बिहार के सुपौल में दुकानकदार की गोली मारकर हत्या (Shopkeeper Shot Dead in Supaul) कर दी गई है. रात के समय किराना की दुकान में बैठकर खाना खा रहे दुकानदार पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिसमें उसकी मौत हो गई. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 9:23 AM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल में फायरिंग (Firing in Supaul) की घटना देखने को मिली है. अज्ञात बदमाशों ने रविवार की रात एक किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी है. अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब दुकानदार अपनी दुकान में ही रात का भोजन कर रहा था. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची सुपौल सदर थाने की पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है. मृतक की पहचान सदर थाना इलाके के नगर परिषद वार्ड 13 निवासी कमल कामत के एकलौता 38 वर्षीय पुत्र अजय विश्वास के रूप में हुई है.

पढ़ें-Begusarai Crime News: बेगूसराय में खाद-बीज कारोबारी की गोली मारकर हत्या, साथी की हालत नाजुक

अंधेरे में बदमाशों ने मारी गोली: प्रत्यक्षदर्शी मृतक की बड़ी बहन रेणु देवी ने बताया की प्रत्येक दिन की तरह उनका भाई किराना दुकान चला रहा था. रात के करीब नौ बजे दुकान पर बैठ कर घर से आई रोटी सब्जी खा रहा था. इसी दौरान बिजली गुम हो गई और अंधेरे में अज्ञात बदमाशों ने अजय विश्वास के सीने में गोली मार दी. घटना को अंजाम देते ही बाइक सवार बदमाश फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर जब वह बाहर आई तो देखा कि अजय खून से लथपथ होकर जमीन पर गिरा हुआ है. जिसे वहां मौजूद लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ विकास कुमार ने जख्मी को देखते ही मृत घोषित कर दिया.

"प्रत्येक दिन की तरह मेरा भाई किराना दुकान चला रहा था. रात के करीब नौ बजे दुकान पर बैठ कर घर से आई रोटी सब्जी खा रहा था. इसी दौरान बिजली गुम हो गई और अंधेरे में अज्ञात बदमाशों ने उसके सीने में गोली मार दी. घटना को अंजाम देते ही बाइक सवार बदमाश फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर जब मैं बाहर आई तो देखा कि अजय खून से लथपथ होकर जमीन पर गिरा हुआ है."-रेणु देवी, मृतक की बहन

पत्नी के प्रेम प्रसंग में गई जान: मौत की खबर सुनते ही मृतक की पत्नी रीना देवी समेत परिवार वालो का रो-रो कर बुरा हाल हुआ है. मौके पर पहुंचे एसपी डी अमरकेश, सदर डीएसपी कुमार इंद्रप्रकाश और सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने सदर अस्पताल और घटना स्थल का जायजा लिया. वहीं पीड़ित परिवार से मामले की जानकारी ली गई. सदर डीएसपी कुमार इंद्रप्रकाश ने बताया कि जानकारी मिली है कि मृतक की पत्नी से प्रेम प्रसंग में घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि परिवार वालों से मामले की जानकारी ली जा रही है.

"मृतक की पत्नी से प्रेम प्रसंग में घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि परिवार वालों से मामले की जानकारी ली जा रही है. पुलिस अभी सभी पहलुओं पर काम कर रही है."- कुमार इंद्रप्रकाश, सदर डीएसपी, सुपौल

सुपौल: बिहार के सुपौल में फायरिंग (Firing in Supaul) की घटना देखने को मिली है. अज्ञात बदमाशों ने रविवार की रात एक किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी है. अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब दुकानदार अपनी दुकान में ही रात का भोजन कर रहा था. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची सुपौल सदर थाने की पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है. मृतक की पहचान सदर थाना इलाके के नगर परिषद वार्ड 13 निवासी कमल कामत के एकलौता 38 वर्षीय पुत्र अजय विश्वास के रूप में हुई है.

पढ़ें-Begusarai Crime News: बेगूसराय में खाद-बीज कारोबारी की गोली मारकर हत्या, साथी की हालत नाजुक

अंधेरे में बदमाशों ने मारी गोली: प्रत्यक्षदर्शी मृतक की बड़ी बहन रेणु देवी ने बताया की प्रत्येक दिन की तरह उनका भाई किराना दुकान चला रहा था. रात के करीब नौ बजे दुकान पर बैठ कर घर से आई रोटी सब्जी खा रहा था. इसी दौरान बिजली गुम हो गई और अंधेरे में अज्ञात बदमाशों ने अजय विश्वास के सीने में गोली मार दी. घटना को अंजाम देते ही बाइक सवार बदमाश फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर जब वह बाहर आई तो देखा कि अजय खून से लथपथ होकर जमीन पर गिरा हुआ है. जिसे वहां मौजूद लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ विकास कुमार ने जख्मी को देखते ही मृत घोषित कर दिया.

"प्रत्येक दिन की तरह मेरा भाई किराना दुकान चला रहा था. रात के करीब नौ बजे दुकान पर बैठ कर घर से आई रोटी सब्जी खा रहा था. इसी दौरान बिजली गुम हो गई और अंधेरे में अज्ञात बदमाशों ने उसके सीने में गोली मार दी. घटना को अंजाम देते ही बाइक सवार बदमाश फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर जब मैं बाहर आई तो देखा कि अजय खून से लथपथ होकर जमीन पर गिरा हुआ है."-रेणु देवी, मृतक की बहन

पत्नी के प्रेम प्रसंग में गई जान: मौत की खबर सुनते ही मृतक की पत्नी रीना देवी समेत परिवार वालो का रो-रो कर बुरा हाल हुआ है. मौके पर पहुंचे एसपी डी अमरकेश, सदर डीएसपी कुमार इंद्रप्रकाश और सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने सदर अस्पताल और घटना स्थल का जायजा लिया. वहीं पीड़ित परिवार से मामले की जानकारी ली गई. सदर डीएसपी कुमार इंद्रप्रकाश ने बताया कि जानकारी मिली है कि मृतक की पत्नी से प्रेम प्रसंग में घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि परिवार वालों से मामले की जानकारी ली जा रही है.

"मृतक की पत्नी से प्रेम प्रसंग में घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि परिवार वालों से मामले की जानकारी ली जा रही है. पुलिस अभी सभी पहलुओं पर काम कर रही है."- कुमार इंद्रप्रकाश, सदर डीएसपी, सुपौल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.