सुपौल: जिले के त्रिवेणीगंज थाना इलाके में अपराधियों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. बाइक सवार अपराधियों ने बंधन बैंक की सुपौल शाखा के कर्मी से 3 लाख रुपये लूट लिये. पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुटी है.
ओवर टेक करते हुए मारी ठोकर
दरसअल त्रिवेणीगंज शाखा के कर्मी अपने एक सहयोगी के साथ बाइक से 3 लाख रुपये निकासी कर जा रहा था. इसी बीच पिपरा-त्रिवेणीगंज मार्ग में जागुर गांव के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने बैंक कर्मी की बाइक को ओवर टेक करते हुए उसकी बाइक में ठोकर मार दी. जिससे बैंक कर्मी का संतुलन बिगड़ गया. इतने में तेजी से अपराधी रुपये से भरा बैग लेकर मौके से फरार हो गए.
बैंक कर्मियों ने अपराधियों का किया पीछा
इस घटना के बाद बैंक कर्मियों ने अपराधियों का पीछा भी किया. लेकिन अपराधियों को पकड़ नहीं सके. इसके बाद कर्मी ने ब्रांच मैनेजर को मामले की जानकारी दी. मैनेजर ने घटना की सूचना त्रिवेणीगंज पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस तफ्तीश में जुटी है.