ETV Bharat / state

सुपौल में सड़क पर जानलेवा 'झपकी', ट्रक और कार की टक्कर में 3 की मौत

सुपौल के बलुआ थाना में डोररा गांव में ट्रक और कार की जोरदार टक्कर(Truck And Car Collision In Supaul) हो गई. जिससे कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पढ़ें पूरी खबर...

ट्रक ने कार को मारी
ट्रक ने कार को मारी
author img

By

Published : May 1, 2022, 11:30 AM IST

सुपौल: सुपौल जिले में बलुआ थाना अंतर्गत ललितग्राम(Road Accident In Supaul) ओपी क्षेत्र डोररा गांव के समीप एनएच 57 पर वैन व ट्रक के बीच भीषण टक्कर हुई. इस टक्कर में एक बच्ची समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि हादसे में चार लोग जख्मी हुए हैं. स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया.

यह भी पढ़ें- बेगूसराय में तेज रफ्तार से जा रही स्कूल वाहन गड्ढे में पलटी, 10 बच्चे जख्मी

सड़क हादसे में 3 की मौत: स्थानीय लोगों ने बताया कि वाहनों की टक्कर से जोरदार आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे. इस दुर्घटना की सूचना ओपी पुलिस को दी गई. सूचना के बाद ओपी प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. उसके बाद आसपास के लोगों के सहयोग से घायल व्यक्तियों को उपचार के लिए पीएचसी प्रतापगंज भिजवाया. पुलिस ने शनिवार की सुबह मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक जदिया थाना क्षेत्र के जदिया वार्ड संख्या 15 निवासी भूपेंद्र मंडल व उनकी नातिन (Three People Died In Accident In Supaul) दो वर्षीया रीमा कुमारी और यूपी के सीतापुर जिला निवासी बिनोद कुमार दास बताये गये. जबकि जख्मी लोगों में जदिया निवासी मृतक भूपेंद्र मंडल की पत्नी सरस्वती देवी, यूपी के सीतापुर निवासी राजकिशोर दास, संतोष कुमार व चंद्रकिशोर दास शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- पिकअप-बाइक की टक्कर, उछलकर कई मीटर दूर गिरे बाइक सवार

सड़क पर मौत की 'झपकी': स्थानीय ओपी प्रभारी किशोरी प्रसाद यादव की मानें तो दुर्घटना देर रात करीब एक बजे हुई. कार चालक की झपकी के कारण ट्रक के साइड में टक्कर हुई. दुर्घटनाग्रस्त कार को देखने से ऐसा लग रहा है. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से भाग निकला. शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं सभी घायलों का उपचार किया गया, जानकारी यह भी मिल रही है कि सारे लोग खतरे से बाहर हैं. ओपी प्रभारी ने बताया कि मामले में कार्रवाई के लिए आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सुपौल: सुपौल जिले में बलुआ थाना अंतर्गत ललितग्राम(Road Accident In Supaul) ओपी क्षेत्र डोररा गांव के समीप एनएच 57 पर वैन व ट्रक के बीच भीषण टक्कर हुई. इस टक्कर में एक बच्ची समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि हादसे में चार लोग जख्मी हुए हैं. स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया.

यह भी पढ़ें- बेगूसराय में तेज रफ्तार से जा रही स्कूल वाहन गड्ढे में पलटी, 10 बच्चे जख्मी

सड़क हादसे में 3 की मौत: स्थानीय लोगों ने बताया कि वाहनों की टक्कर से जोरदार आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे. इस दुर्घटना की सूचना ओपी पुलिस को दी गई. सूचना के बाद ओपी प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. उसके बाद आसपास के लोगों के सहयोग से घायल व्यक्तियों को उपचार के लिए पीएचसी प्रतापगंज भिजवाया. पुलिस ने शनिवार की सुबह मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक जदिया थाना क्षेत्र के जदिया वार्ड संख्या 15 निवासी भूपेंद्र मंडल व उनकी नातिन (Three People Died In Accident In Supaul) दो वर्षीया रीमा कुमारी और यूपी के सीतापुर जिला निवासी बिनोद कुमार दास बताये गये. जबकि जख्मी लोगों में जदिया निवासी मृतक भूपेंद्र मंडल की पत्नी सरस्वती देवी, यूपी के सीतापुर निवासी राजकिशोर दास, संतोष कुमार व चंद्रकिशोर दास शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- पिकअप-बाइक की टक्कर, उछलकर कई मीटर दूर गिरे बाइक सवार

सड़क पर मौत की 'झपकी': स्थानीय ओपी प्रभारी किशोरी प्रसाद यादव की मानें तो दुर्घटना देर रात करीब एक बजे हुई. कार चालक की झपकी के कारण ट्रक के साइड में टक्कर हुई. दुर्घटनाग्रस्त कार को देखने से ऐसा लग रहा है. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से भाग निकला. शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं सभी घायलों का उपचार किया गया, जानकारी यह भी मिल रही है कि सारे लोग खतरे से बाहर हैं. ओपी प्रभारी ने बताया कि मामले में कार्रवाई के लिए आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.