ETV Bharat / state

Road Accident In Supaul: ई-रिक्शा से मंदिर जा रहे एक ही परिवार के पांच लोगों को ट्रक ने कुचला, किशोर की मौत - Truck crushed Seven people in Supaul

सुपौल में ट्रक ने आठ लोगों को कुचल (Road accident in Supaul) दिया. हादसे में किशोर की मौत हो गई. घायलों में एक ही परिवार के 5 सदस्य शामिल हैं. ये सभी लोग ई-रिक्शा से पूजा के लिए मंदिर जा रहे थे.

सुपौल में सड़क हादसा
सुपौल में सड़क हादसा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 23, 2023, 6:14 PM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल में सड़क हादसा हुआ है. ट्रक ने ई रिक्शा सवार पांच लोगों को कुचल दिया. हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. बताया जाता है कि सिमराही नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 से एक परिवार ई रिक्शा पर सवार होकर मंदिर जा रहा था. इसी दौरान सभी एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए. घटना के बाद सभी को रेफरल अस्पताल राघोपुर लाया गया. जहां एक को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि घायलों को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: Supaul News : खड़ी बस में ट्रक ने मारा धक्का, असम निवासी चालक की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

ट्रक ने आठ लोगों को कुचला, एक की मौत: मृतक की पहचान राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 8 निवासी विनोद पौद्दार के 16 वर्षीय पुत्र ओम प्रकाश के रूप में की गई है. वहीं घायलों में सिमराही वार्ड नंबर 8 निवासी देवनारायण पौद्दार की 60 वर्षीय पत्नी पार्वती देवी, विनोद पौद्दार की 12 वर्षीय पुत्री अमृता कुमारी, प्रमोद पौद्दार की 28 वर्षीय पत्नी संजू देवी और डेढ़ वर्षीय पुत्र सूर्य प्रकाश शामिल है. घटना में जख्मी ई रिक्शा चालक की पहचान रामविशनपुर पंचायत अंतर्गत दहीपौड़ी निवासी लक्ष्मण दास के 18 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार के रूप में की गई है. इसके अलावा इसी हादसे की चपेट में आए एक बाइक सवार दंपती की पहचान फुलकाही निवासी मो. अली हसन के 38 वर्षीय पुत्र मो निजाम और उसकी 35 वर्षीय पत्नी मोमिना खातून के रूप में की गई है.

मंदिर जा रहे थे सभी: स्थानीय लोगों ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य ई रिक्शा पर सवार होकर पूजा-अर्चना करने प्रतापगंज थाना क्षेत्र के तीनटोलिया दुर्गा मंदिर जा रहे थे. इसी दौरान जैसे ही वे लोग एनएच 57 पर साक्षी मोटर्स के पास पहुंचे, एक तेज रफ्तार ट्रक (जेएच 02 बीवी 9987) की चपेट में आ गए. हादसे में 16 वर्षीय युवक ओमप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य सभी लोग जख्मी हो गए.

ट्रक छोड़कर चालक फरार: घटना को लेकर कुछ लोगों ने बताया कि ई रिक्शा चालक की गलती से ही हादसा हुआ है. चालक ने दो ट्रकों के बीच में ई रिक्शा को घुसा दिया गया, जिस कारण यह घटना घटी. उधर, घटना की सूचना पर राघोपुर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. हालांकि ट्रक चालक मौके से भागने में सफल रहा.

"घटना के बाद ट्रक को थाना लाकर सड़क पर आवागमन चालू कर दिया गया है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्यवाही की जा रही है. हादसे में एक युवक की मौत हुई है. वहीं जो लोग भी घायल हैं, उनको डीएमसीएच भेजा गया है"- रजनीश कुमार केशरी, थानाध्यक्ष, राघोपुर थाना

सुपौल: बिहार के सुपौल में सड़क हादसा हुआ है. ट्रक ने ई रिक्शा सवार पांच लोगों को कुचल दिया. हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. बताया जाता है कि सिमराही नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 से एक परिवार ई रिक्शा पर सवार होकर मंदिर जा रहा था. इसी दौरान सभी एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए. घटना के बाद सभी को रेफरल अस्पताल राघोपुर लाया गया. जहां एक को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि घायलों को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: Supaul News : खड़ी बस में ट्रक ने मारा धक्का, असम निवासी चालक की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

ट्रक ने आठ लोगों को कुचला, एक की मौत: मृतक की पहचान राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 8 निवासी विनोद पौद्दार के 16 वर्षीय पुत्र ओम प्रकाश के रूप में की गई है. वहीं घायलों में सिमराही वार्ड नंबर 8 निवासी देवनारायण पौद्दार की 60 वर्षीय पत्नी पार्वती देवी, विनोद पौद्दार की 12 वर्षीय पुत्री अमृता कुमारी, प्रमोद पौद्दार की 28 वर्षीय पत्नी संजू देवी और डेढ़ वर्षीय पुत्र सूर्य प्रकाश शामिल है. घटना में जख्मी ई रिक्शा चालक की पहचान रामविशनपुर पंचायत अंतर्गत दहीपौड़ी निवासी लक्ष्मण दास के 18 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार के रूप में की गई है. इसके अलावा इसी हादसे की चपेट में आए एक बाइक सवार दंपती की पहचान फुलकाही निवासी मो. अली हसन के 38 वर्षीय पुत्र मो निजाम और उसकी 35 वर्षीय पत्नी मोमिना खातून के रूप में की गई है.

मंदिर जा रहे थे सभी: स्थानीय लोगों ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य ई रिक्शा पर सवार होकर पूजा-अर्चना करने प्रतापगंज थाना क्षेत्र के तीनटोलिया दुर्गा मंदिर जा रहे थे. इसी दौरान जैसे ही वे लोग एनएच 57 पर साक्षी मोटर्स के पास पहुंचे, एक तेज रफ्तार ट्रक (जेएच 02 बीवी 9987) की चपेट में आ गए. हादसे में 16 वर्षीय युवक ओमप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य सभी लोग जख्मी हो गए.

ट्रक छोड़कर चालक फरार: घटना को लेकर कुछ लोगों ने बताया कि ई रिक्शा चालक की गलती से ही हादसा हुआ है. चालक ने दो ट्रकों के बीच में ई रिक्शा को घुसा दिया गया, जिस कारण यह घटना घटी. उधर, घटना की सूचना पर राघोपुर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. हालांकि ट्रक चालक मौके से भागने में सफल रहा.

"घटना के बाद ट्रक को थाना लाकर सड़क पर आवागमन चालू कर दिया गया है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्यवाही की जा रही है. हादसे में एक युवक की मौत हुई है. वहीं जो लोग भी घायल हैं, उनको डीएमसीएच भेजा गया है"- रजनीश कुमार केशरी, थानाध्यक्ष, राघोपुर थाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.