सुपौल: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा है कि राज्य में अपराध का आंकड़ा बढ़ गया है. लेकिन सत्ता में बैठे लोग गणित पढ़ाने में लगे हैं. उनलोगों को लग रहा है कि अपराध का आकंड़ा नहीं बढ़ा है.
बिहार में बढ़ा क्राइम ग्राफ
वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि अगर सरकार की तुलनात्मक आंकड़ों पर गौर करें तो राज्य में संज्ञेय अपराध यानी लूट, हत्या, दुष्कर्म और चोरी की घटनाओं में में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. लोकिन सत्ता पक्ष के लोग जिस चश्मे से राज्य को देख रहे हैं, उन्हें ये सब दिखाई नहीं दे रहा है. इस पर तो यही कह सकते हैं कि सत्ता मस्त, जनता त्रस्त.
-
नीतीश पहुंचे रांची तो बिहार में गरमाई सियासत, विपक्ष बोला- झारखंड से शुरू होगा NDA के टूटने का सिलसिला https://t.co/EyVbsundl2
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">नीतीश पहुंचे रांची तो बिहार में गरमाई सियासत, विपक्ष बोला- झारखंड से शुरू होगा NDA के टूटने का सिलसिला https://t.co/EyVbsundl2
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 7, 2019नीतीश पहुंचे रांची तो बिहार में गरमाई सियासत, विपक्ष बोला- झारखंड से शुरू होगा NDA के टूटने का सिलसिला https://t.co/EyVbsundl2
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 7, 2019
'सत्ता पक्ष को नहीं दिखता अपराध'
सत्ता पक्ष के लोगों को उनके चश्मे से राज्य में बढ़ा अपराध कम दिखाई देता है. लेकिन विपक्ष का चश्मा पारदर्शी है. जिसमें सबकुछ स्पष्ट दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि यहां महिलाएं भी सुरक्षित नहीं है. दिन के उजाले में भी उन्हें घर से निकलने पर सोचना पड़ता है.
बता दें कि मधेपुरा जाने के क्रम में आरजेडी नेता रविवार को सुपौल पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.