सुपौल: जिले के किसनपुर प्रखंड में जाप के कार्यकर्ता क्षेत्र के कैंसर पीड़ित विशेश्वर पासवान को सरकारी मदद की मांग समेत अपने 11 सूत्री मांगों को लेकर अनशन पर बैठ गये. अनशनकारी कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को मांगों के पूरी नहीं होने पर अनवरत अनशन और उग्र प्रदर्शन की चेतावनी भी दी.
![सुपौल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5079526_1.jpg)
सरकार के खिलाफ किया नारेबाजी
प्रखंड कार्यालय गेट पर आयेजित इस अनशन में जाप कार्यताओं ने सरकार के खिलाफ जम कर विरोध-प्रदर्शन कर नोरेबाजी भी की. कार्यकर्ताओं ने जिले में बाढ़ राहत के नाम पर हुए घपले के दोषी अधिकारीयों पर कार्रवाई की मांग सहित किसनपुर के एक मात्र बालिका उच्च विद्यालय को सुचारू रुप से चालू करने की मांग की. इस विरोध अनशन में जाप कार्यकर्ताओं के अलावे स्थानीय लोगो ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
'आगे होगा उग्र विरोध-प्रदर्शन'
इस, दौरान जाप के जिला अध्यक्ष नंद कुमार चौधरी ने कहा कि किसनपुर प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार और कई स्थानीय मुद्दों को लेकर यहां के लोगो ने जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं से सहयोग मांगा. जिसके बाद यहां पर यह विरोध-प्रदर्शन का आयोजन किया गया है. उन्होंने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यह अनशन तब तक जारी रहेगा. जब तक स्थानीय लोगों की मांगे पूरा नहीं हो जाती.
![नंद कुमार चौधरी, जाप जिलाध्यक्ष](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5079526_2.jpg)