ETV Bharat / state

हेल्थ सर्टिफिकेट बनवाने आए लोगों का हंगामा, अस्पताल प्रशासन ने जताई चिंता - sadar hospital

मोतिहारी सदर अस्पताल में ड्राईविंग लाईसेंस के लिए हेल्थ सर्टिफिकेट नहीं बनने की वजह से लोगों ने जमकर नारेबाजी की. लोगों ने हेल्थ सर्टिफिकेट बनाने वाले डॉक्टर पर आरोप लगाया कि वह सर्टिफिकेट बनाने के क्रम में अचानक उठकर चले गए.

हंगामा
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 3:22 AM IST

मोतिहारी: जिले में मंगलवार को ड्राईविंग लाईसेंस से संबंधित हेल्थ सर्टिफिकेट बनवाने आए लोगों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया. लोगों ने सदर अस्पताल के मेन गेट पर जमकर नारेबाजी भी की. जिस वजह से अस्पताल में मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. गुस्साए लोगों ने अस्पताल में तोड़-फोड़ भी किया. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया.

supaul
जानकारी देते सदर अस्पताल उपाधीक्षक

अस्पताल प्रशासन ने चिंता जाहिर की
दरअसल, हेल्थ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए लोग सदर अस्पताल पहुंचे थे. लोगों का आरोप है कि वे सुबह से लाइन में खड़े थे. लेकिन, अचनाक सर्टिफिकेट बनाने वाले डॉक्टर उठकर चले गए. इस दौरान लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. लोगों ने डॉक्टर पर गलत व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है. वहीं, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक मनोज कुमार ने इस बात पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि पूरे जिले के लोग हेल्थ सर्टिफिकेट बनाने सदर अस्पताल ही आते हैं. जबकि सभी रेफरल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और अन्य स्वास्थ्य केंद्र में हेल्थ सर्टिफिकेट बन रहा है. उन्होंने बताया कि सर्टिफिकेट को लेकर यहां काफी भीड़ बढ़ गई थी, जिससे काम तेजी से नहीं हो पाने के कारण लोगों ने हंगामा करना शुरु कर दिया. इस वजह से मरीजों को भी परेशानी उठानी पड़ी.

पेश है रिपोर्ट

सदर अस्पताल में बढ़ती भीड़
बता दें कि नए मोटर अधिनियम लागू होने के बाद ड्राईविंग लाईसेंस बनाने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. डीटीओ कार्यालय से लेकर सदर अस्पताल तक में लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है. लगातार बढ़ती भीड़ की वजह से ड्राईविंग लाईसेंस से संबंधित हेल्थ सर्टिफिकेट बनने में काफी समय लग रहा है. जिसके कारण लोग रोज हंगामा कर रहे हैं.

मोतिहारी: जिले में मंगलवार को ड्राईविंग लाईसेंस से संबंधित हेल्थ सर्टिफिकेट बनवाने आए लोगों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया. लोगों ने सदर अस्पताल के मेन गेट पर जमकर नारेबाजी भी की. जिस वजह से अस्पताल में मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. गुस्साए लोगों ने अस्पताल में तोड़-फोड़ भी किया. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया.

supaul
जानकारी देते सदर अस्पताल उपाधीक्षक

अस्पताल प्रशासन ने चिंता जाहिर की
दरअसल, हेल्थ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए लोग सदर अस्पताल पहुंचे थे. लोगों का आरोप है कि वे सुबह से लाइन में खड़े थे. लेकिन, अचनाक सर्टिफिकेट बनाने वाले डॉक्टर उठकर चले गए. इस दौरान लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. लोगों ने डॉक्टर पर गलत व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है. वहीं, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक मनोज कुमार ने इस बात पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि पूरे जिले के लोग हेल्थ सर्टिफिकेट बनाने सदर अस्पताल ही आते हैं. जबकि सभी रेफरल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और अन्य स्वास्थ्य केंद्र में हेल्थ सर्टिफिकेट बन रहा है. उन्होंने बताया कि सर्टिफिकेट को लेकर यहां काफी भीड़ बढ़ गई थी, जिससे काम तेजी से नहीं हो पाने के कारण लोगों ने हंगामा करना शुरु कर दिया. इस वजह से मरीजों को भी परेशानी उठानी पड़ी.

पेश है रिपोर्ट

सदर अस्पताल में बढ़ती भीड़
बता दें कि नए मोटर अधिनियम लागू होने के बाद ड्राईविंग लाईसेंस बनाने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. डीटीओ कार्यालय से लेकर सदर अस्पताल तक में लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है. लगातार बढ़ती भीड़ की वजह से ड्राईविंग लाईसेंस से संबंधित हेल्थ सर्टिफिकेट बनने में काफी समय लग रहा है. जिसके कारण लोग रोज हंगामा कर रहे हैं.

Intro:मोतिहारी।हेल्थ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए सदर अस्पताल आए लोगों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया।ड्राईविंग लाईसेंस के लिए हेल्थ सर्टिफिकेट बनवाने आए लोगों ने सदर अस्पताल के मुख्य द्वार को जाम कर नारेबाजी की।जिस कारण अस्पताल के मरीज और मरीजों के परिजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।आक्रोशित लोग सदर अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पहुंचकर उसको तोड़ने लगे।लोगों का हंगामा बढ़ता देख अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को खबर किया।नगर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया।


Body:आक्रोशित लोगों ने बताया कि वे लोग सुबह से पंक्ति में खड़े हैं और हेल्थ सर्टिफिकेट बनाने वाले डॉक्टर अचानक उठ कर चले गए।लोगों का कहना था कि चिकित्सक ने उनलोगों के साथ गलत व्यवहार भी किया है।इधर सदर अस्पताल प्रशासन ने ड्राईविंग लाईसेंस के लिए हेल्थ सर्टिफिकेट बनवाने वालों के हंगामा को लेकर चिंता जाहिर की है।सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने बताया कि पूरे जिले के लोग हेल्थ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए सदर अस्पताल चले आ रहे हैं।जिस कारण से सदर अस्पताल में भीड़ बढ़ रही है और लोग हंगामा कर रहे है।लिहाजा,मरीजों के ईलाज में परेशानी हो रही है।जबकि जिले के सभी रेफरल अस्पताल,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में हेल्थ सर्टिफिकेट बन रहा है।बावजूद इसके लोगों की भीड़ केवल सदर अस्पताल में बढ़ती जा रही है।


Conclusion:दरअसल,नए मोटर अधिनियम लागू होने के बाद ड्राईविंग लाईसेंस बनाने वालों की भीड़ डीटीओ कार्यालय से लेकर सदर अस्पताल तक बढ़ गई है।ड्राईविंग लाईसेंस के लिए जरुरी हेल्थ सर्टिफिकेट को लेकर लोग सदर अस्पताल में पहुंच रहे हैं।जहां ज्यादा भीड़ होने के कारण बहुत से लोगों का सर्टिफिकेट नहीं बन पा रहा है और लगभग प्रत्येक दिन लोग हंगामा पर उतारु हो जा रहे है।
बाईट.....आनंद कुमार....आक्रोशित
बाईट.....मनोज कुमार.....उपाधीक्षक,सदर अस्पताल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.