सुपौल: बैखोफ अपराधियों ने एक पोस्टल कर्मी मो. शमीम को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल कर्मी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मो. शमीम भीमनगर पोस्ट ऑफिस में पोस्टमैन के पद पर कार्यरत है.
घायल डीएमसीएच रेफर
बताया जाता है कि मो. शमीम अपने घर सुपौल से भीमनगर जा रहा था. इसी दौरान किशनपुर थाना क्षेत्र के मलाड़ गांव के पास सुनसान जगह पर बाइक सवार दो अपराधियों ने उसकी कनपटी में गोली मार दी. जिससे वो जमीन पर गिर गया. उसे बेहोशी की हालत में किशनपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, सदर अस्पताल में डॉक्टर ने जांच के बाद उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया.
पुरानी रंजीश में मारी गोली
घटना के दौरान उसका बड़ा बेटा भी साथ में मौजूद था. जिसकी बाइक से वो अपनी ड्यूटी पर भीमनगर जा रहा था. घटना पुरानी रंजीश से जुड़ी है. जिसमें मो. शमीम के परिवार वालों से उनके पड़ोसी मो. बशीर से जमीनी विवाद है. इससे पूर्व भी इस मामले को लेकर एक हत्या हो चुकी है. वहीं, हाल ही में मो. शमीम के चचेरे भाई को भी गोली मार दी गयी थी. जिसके बाद पुलिस आज तक उन अपराधियों को पकड़ने में नाकाम रही है.
आरोपियों को पकड़ने में पुलिस नाकाम
घायल मो. शमीम ने बताया कि मो. बशीर के बेटों ने उन्हें घेर कर गोली मार दी. उनका कहना है कि 5 साल से फरार इन अपराधियों को सुपौल पुलिस आज तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. जबकि उनके परिवार वालों को उन अपराधियों से जान का खतरा हमेशा बना रहता है.