सुपौल: बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी जिले में शराब का धंधा तेजी से फल-फूल रहा है. पुलिस को इसमें एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है.
मामला जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के पथरा दक्षिण पंचायत के वार्ड दो का है. बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि इस वार्ड में भारी मात्रा में शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा है. इस आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर 91 बोतल विदेशी शराब के साथ भूपेंद्र यादव नाम के एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है.
जांच में जुटी पुलिस
उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि उत्पाद निरीक्षक प्रकाश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. इस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 750 एमएल की 91 विदेशी शराब की बोतल बरामद की. इसके साथ ही एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.