सुपौलः बिहार के सुपौल से बड़ी खबर सामने आ रही है. अपराधियों ने पिपरा विधायक के भतीजे को गोली (JDU MLA nephew shot in supaul) मारकर घायल कर दिया है. इस गोलीबारी की घटना में विधायक का भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से सहरसा रेफर कर दिया गया है. घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के सुखपुर गांव की है.
यह भी पढ़ेंः Firing In Siwan: सिवान में शख्स की गोली मारकर हत्या, अवैध संबंध में गई जान
गांव का ही रहने वाला है आरोपीः घटना के बाद से पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. गांव में पुलिस की तैनाती कर दी गई है. दोनों पक्षों में तनाव का माहौल हो गया है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. गोलीबारी में जख्मी की पहचान प्रदीप कुमार कामत (18) के रूप में हुई है, जो पिपरा के JDU विधायक रामविलास कामत का भतीजा है.
क्या है मामलाः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि होली को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो रही थी. इसी दौरान प्रदीप कामत बचाने के लिए गया था. इसी दौरान आरोपी ने गोली चला दी, जिससे प्रदीप कुमार जख्मी हो गया है. पीड़ित ने आरोपी का नाम गांव के ही रहने वाला मो. सद्दाम बताया है, जिसके साथ अनिकेत कुमार भी था. घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया है.
पक्षों के बीच तनाव का माहौलः घटना की जानकारी मिलने के बाद से दो पक्षों के बीच तनाव का माहौल हो गया है. गांव में पुलिस की तैनाती कर दी गई है. शहर में नाकेबंदी कर आरोपी की तलाश की जा रही है. घटनास्थल पर सदर डीएसपी कुमार इंद्र प्रकाश, मुख्यायल डीएसपी अजय कुमार, सदर थाना मनोज कुमार महतो, सदर एसडीएम मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गए हैं. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. हलांकि इस मामले में पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है.