ETV Bharat / state

पुलिस पर लगा शराब बिकवाने का आरोप, सड़क पर उतर लोगों ने जमकर काटा बवाल

स्थानीय लोगों ने पुलिस पर शराब माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया. लोगों के मुताबिक मुहल्ले में खुलेआम देशी एवं विदेशी शराब का कारोबार होता है. पुलिस को सूचना देने पर शराब कारोबारियों द्वारा लोगों को घर में घुस कर मारपीट किया जाता है.

पुलिस पर शराब बिकवाने का आरो
author img

By

Published : Jul 4, 2019, 5:06 AM IST

सुपौल: सदर थाना पुलिस के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. स्थानाय लोगों ने पुलिस पर शराब माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया. पुलिस की कार्यशैली से नाराज स्थानीय लोगों ने महावीर चौक पर आगजनी करते हुए जमकर हंगामा किया.

सड़क पर उतर कर हंगामा करते लोग

आक्रोशित लोगों ने सुपौल-सहरसा मुख्य सड़क को जाम कर दिया. इसके अलावे कोशी रोड पर यातायात अवरूद्ध कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार मंडल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. थानाध्यक्ष लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिलाते रहे, लेकिन आक्रोशित लोग डीएम को बुलाने की मांग पर अडिग रहे.

खुलेआम होता है शराब का कारोबार
स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके मुहल्ले में खुलेआम देशी एवं विदेशी शराब का कारोबार चल रहा है. सूचना देने के बावजूद शराब कारोबारियों पर कार्रवाई नहीं की जाती है. सूचना देने के कारण शराब कारोबारियों द्वारा घर में घुस कर मारपीट किया गया है.

supaul
पुलसि को खरी-खोटी सुनाती भीड़

सड़क पर लगा वाहनों का कतार
इस जाम के कारण दो घंटो तक वाहनों की कतार लगी रही. मध्यमा एवं फोकनिया का परीक्षा देने जा रहे परीक्षाथियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि स्थानीय लोगों की पहल पर प्रदर्शनकारी 2 घंटे बाद शांत हुए. लोगों की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने वार्ड नंबर 11 में छापेमारी भई की. लेकिन पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा.

सुपौल: सदर थाना पुलिस के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. स्थानाय लोगों ने पुलिस पर शराब माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया. पुलिस की कार्यशैली से नाराज स्थानीय लोगों ने महावीर चौक पर आगजनी करते हुए जमकर हंगामा किया.

सड़क पर उतर कर हंगामा करते लोग

आक्रोशित लोगों ने सुपौल-सहरसा मुख्य सड़क को जाम कर दिया. इसके अलावे कोशी रोड पर यातायात अवरूद्ध कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार मंडल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. थानाध्यक्ष लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिलाते रहे, लेकिन आक्रोशित लोग डीएम को बुलाने की मांग पर अडिग रहे.

खुलेआम होता है शराब का कारोबार
स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके मुहल्ले में खुलेआम देशी एवं विदेशी शराब का कारोबार चल रहा है. सूचना देने के बावजूद शराब कारोबारियों पर कार्रवाई नहीं की जाती है. सूचना देने के कारण शराब कारोबारियों द्वारा घर में घुस कर मारपीट किया गया है.

supaul
पुलसि को खरी-खोटी सुनाती भीड़

सड़क पर लगा वाहनों का कतार
इस जाम के कारण दो घंटो तक वाहनों की कतार लगी रही. मध्यमा एवं फोकनिया का परीक्षा देने जा रहे परीक्षाथियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि स्थानीय लोगों की पहल पर प्रदर्शनकारी 2 घंटे बाद शांत हुए. लोगों की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने वार्ड नंबर 11 में छापेमारी भई की. लेकिन पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा.

Intro:सुपौल: सदर थाना पुलिस पर शराब माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाते नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 के दर्जनों लोगों ने बुधवार को महावीर चौक पर आगजनी करते जमकर हंगामा किया.


Body:आक्रोशित लोगों ने सुपौल- सहरसा मेन रोड एवं कोशी रोड को जाम कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. जाम की सूचना पर मौके पर सदलबल पहुंचे सदर थानाध्यक्ष राजेश कुमार मंडल लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिलाते रहे. लेकिन आक्रोशित लोग जाम स्थल पर डीएम को बुलाने की मांग पर अडिग रहे.
आक्रोशित लोगों का कहना था कि उनके मुहल्ले में खुलेआम देशी एवं विदेशी शराब का कारोबार किया जा रहा है. पुलिस को सूचना देने के बावजूद भ पुलिस शराब कारोबारियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है. जिस कारण शराब कारोबारियों द्वारा उनलोगों को घर में घुस कर मारपीट किया गया.


Conclusion:करीब दो घंटे तक जाम की वजह से उक्त पथ के दोनों और छोटे- बड़े वाहनों की लंबी कतार लगी रही. जाम की वजह से उक्त पथ पर आवागमन करने वाले लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. खासकर मध्यमा एवं फोकनिया का परीक्षा देने जा रहे परीक्षाथियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
करीब दो घंटे के बाद स्थानीय लोगों की पहल पर प्रदर्शनकारी शांत हुए. इसके बाद सदर थाना पुलिस वार्ड नंबर 11 में छापेमारी किया. जहां पुलिस की हाथ खाली रही.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.