सुपौल: प्रतापगंज के पूर्व प्रमुख भूपनारायण यादव के भाई रंजीत की हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस नाकाम (Police Failed to Solve Murder Mystery) रही है. इस मामले में पुलिस अभी तक किसी भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. जिससे मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग (People Protest for Arrest Criminals) को लेकर आक्रोशित लोगों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रतापगंज इलाके में सभी दुकानें बंद रहीं.
ये भी पढ़ें- सुपौल: बेखौफ बदमाशों ने निवर्तमान प्रमुख के भाई को मारी गोली, गंभीर हालत में रेफर
बता दें कि बीते 17 नवंबर को प्रतापगंज थाना क्षेत्र के बेलही गांव निवासी निवर्तमान प्रमुख सह युवा राजद के जिलाध्यक्ष भूपनारायण यादव (Bhupnarayan Yadav Brother Murder) के छोटे भाई 28 वर्षीय रंजीत कुमार उर्फ रणवीर को बाइक सवार अपराधियों ने 17 नवबंर को प्रतापगंज के दुअनिया पुल के समीप अज्ञात अपराधियों ने घेर कर गोली मार दी थी. जिसके बाद गंभीर स्थिति में उन्हें नेपाल के विराटनगर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान 19 नवंबर की रात उनकी मौत हो गई थी.
जिसके बाद 20 नवंबर को इस घटना से गुस्साये लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 57 को जामकर लोग प्रदर्शन कर रहे थे. लोगों को शांत कराने के लिए प्रतापगंज पुलिस ने 48 घंटे का वक्त मांगा था, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच सकी. इससे लोगों में आक्रोश है. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि पुलिस अगर जल्द अपराधियों को गिरफ्तार नहीं करती तो वे लोग उग्र आंदोलन करेंगे.
ये भी पढ़ें- कोर्ट में बोले अनंत सिंह, एके-47 मामले में मैं निर्दोष... मेरे घर से नहीं हुआ था कुछ भी बरामद
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP