ETV Bharat / state

सुपौल में एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने लू लगने से मौत की जताई आशंका - Etv Bharat bihar News

सुपौल में भीषण गर्मी के बीच एक व्यक्ति मसाला बेचने घर से निकाला था. रास्ते में ही वो बेहोश होकर गिर पड़ा, जिसके बाद अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, परिजनों ने लू लगने (HeatStroke In Supaul) से मौत की आशंका जतायी है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

सुपौल में एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत
सुपौल में एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 11:06 PM IST

सुपौल:बिहार में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग ने कई जिलों में लू चलने (Heat Wave Warning In Bihar) का अलर्ट भी जारी किया है. इसी भीषण गर्मी में सुपौल जिले के परसरमा गांव में एक व्यक्ति मसाला बेचने घर से बाहर निकला था. जो अचानक रास्ते में ही बेहोश होकर गिर पड़ा. जिसके बाद स्थानीय लोगों आनन-फानन में उसे लेकर अस्पताल जाने लगे. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. वहीं, परिजनों ने लू लगने से उसकी मौत की आशंका जतायी है.

ये भी पढ़ें: अप्रैल में ही सूरज उगल रहा आग, बिहार के बक्सर में पारा 44 के पार, 12 जिलों में गर्मी से हाहाकार

सुपौल में संदिग्ध हालात में शख्स की मौत: बता दें कि मृतक की पहचान सदर थाना के चैनसिंह पट्टी वार्ड 5 का रहने वाला मुन्ना गुप्ता के रूप में की गई. मुन्ना गुप्ता मसाला बेचने का काम करता था. रोज की तरह आज भी वो मसाला बेचने घर से निकला था. लेकिन जैसे ही वो परसरमा गांव के पास पहुंचा तो तेज धूप के कारण वो बेहोश होकर रास्ते में ही गिर पड़ा. जिसके बाद मानवता का परिचय देते हुए स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत सदर अस्पताल लाया. जहां पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. इस बीच घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे.


परिजनों ने लू लगने से मौत की जतायी आशंका: वहीं, परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को तेज धूप में ही वो रोज की तरह मसाला बेचने घर से निकल पड़े थे. लेकिन गर्मी की वजह से उन्हें लू लगी और उन्होंने दम तोड़ दिया. हालांकि, सदर अस्पताल के चिकित्सक का कहा कि लू लगने से मौत के कारण का खुलासा पोस्टमार्टम के बाद ही किया जा सकता है. शहर का आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें: गयाः भीषण गर्मी में पानी के लिए तरस रहे लोग, शहर का मिनी जलापूर्ति केंद्र खराब

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सुपौल:बिहार में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग ने कई जिलों में लू चलने (Heat Wave Warning In Bihar) का अलर्ट भी जारी किया है. इसी भीषण गर्मी में सुपौल जिले के परसरमा गांव में एक व्यक्ति मसाला बेचने घर से बाहर निकला था. जो अचानक रास्ते में ही बेहोश होकर गिर पड़ा. जिसके बाद स्थानीय लोगों आनन-फानन में उसे लेकर अस्पताल जाने लगे. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. वहीं, परिजनों ने लू लगने से उसकी मौत की आशंका जतायी है.

ये भी पढ़ें: अप्रैल में ही सूरज उगल रहा आग, बिहार के बक्सर में पारा 44 के पार, 12 जिलों में गर्मी से हाहाकार

सुपौल में संदिग्ध हालात में शख्स की मौत: बता दें कि मृतक की पहचान सदर थाना के चैनसिंह पट्टी वार्ड 5 का रहने वाला मुन्ना गुप्ता के रूप में की गई. मुन्ना गुप्ता मसाला बेचने का काम करता था. रोज की तरह आज भी वो मसाला बेचने घर से निकला था. लेकिन जैसे ही वो परसरमा गांव के पास पहुंचा तो तेज धूप के कारण वो बेहोश होकर रास्ते में ही गिर पड़ा. जिसके बाद मानवता का परिचय देते हुए स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत सदर अस्पताल लाया. जहां पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. इस बीच घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे.


परिजनों ने लू लगने से मौत की जतायी आशंका: वहीं, परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को तेज धूप में ही वो रोज की तरह मसाला बेचने घर से निकल पड़े थे. लेकिन गर्मी की वजह से उन्हें लू लगी और उन्होंने दम तोड़ दिया. हालांकि, सदर अस्पताल के चिकित्सक का कहा कि लू लगने से मौत के कारण का खुलासा पोस्टमार्टम के बाद ही किया जा सकता है. शहर का आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें: गयाः भीषण गर्मी में पानी के लिए तरस रहे लोग, शहर का मिनी जलापूर्ति केंद्र खराब

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.