ETV Bharat / state

सुपौल में बदमाशों ने दुकानदार को मारी गोली, ग्रामीणों ने 2 बदमाशों को दबोचा - supaul news

सुपौल में दुकानदार पर फायरिंग (Firing on shopkeeper in Supaul) अफरा-तफरी मच गई. आक्रोशित लोगों ने 2 अपराधियों को दबोच लिया. पुलिस के बीच बचाव करने पर कई जवानों को चोट भी आई हैं. पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

सुपौल में फायरिंग
सुपौल में फायरिंग
author img

By

Published : Mar 31, 2022, 10:27 PM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल में फायरिंग (Firing in Supaul) की घटना से हड़कंप मच गया. बदमाशों ने शख्स को गोली मार दी (Miscreants Shot Man in Supaul), जिससे लोगों में आक्रोश है. इस दौरान ग्रामीणों ने दो अपराधियों को पकड़ा भी है. जिसे ग्रामीणों द्वारा पीटने के दौरान पुलिस जवानों को भी हल्की चोटें आई हैं. घटना प्रतापगंज के बेलही पुल के पास की है. दरअसल, इसी साल अब तक दो हत्याएं यहां हो चुकी है. पुलिस किसी भी मामले में आज तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है. जिससे गुस्साये ग्रामीणों ने बेलही के समीप एनएच 57 पर जाम लगाकर हंगामा किया.

ये भी पढ़ें- पटना सिटी में युवक को मारी गोली, स्थानीय लोगों ने घेरकर आरोपी को दबोचा

दुकानदार को मारी गोली: दरअसल, प्रतापगंज के बेलही चौक पर 6 की संख्या में पहुंचे अपराधी एक दुकानदार से कुछ सामान खरीदने के बाद कहासुनी कर रहे थे कि इसी दौरान दुकानदार जागेश्वर शर्मा ने पुलिस को फोन लगाना चाहा. इसी से गुस्साये अपराधियों ने उस पर गोली चला दी. गनीमत रही कि गोली उनके हाथ में लगी, जिसके बाद लोगों ने खदेड़कर दो अपराधियों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी. घटना के बाद घायल जागेश्वर शर्मा को लोगों ने सिमराही अस्पाताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

पुलिस के खिलाफ लोगों में गुस्सा: लगातार एक ही जगह हो रही वारदात से पुलिस के खिलाफ लोगों में गुस्सा बढ़ गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इसी जगह पर कुछ दिन पहले प्रतापगंज प्रमुख के छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं, सिमराही के एक दवा व्यवसायी के बेटे अभिषेक की भी इसी जगह गोली मारकर हत्या की गई थी. किसी भी मामले में पुलिस आज तक ये पता नहीं कर सकी कि ये हत्या किसने की और क्यों की. हंगामें के बीच पहुंचे वीरपुर के एसडीपीओ पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जायेगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सुपौल: बिहार के सुपौल में फायरिंग (Firing in Supaul) की घटना से हड़कंप मच गया. बदमाशों ने शख्स को गोली मार दी (Miscreants Shot Man in Supaul), जिससे लोगों में आक्रोश है. इस दौरान ग्रामीणों ने दो अपराधियों को पकड़ा भी है. जिसे ग्रामीणों द्वारा पीटने के दौरान पुलिस जवानों को भी हल्की चोटें आई हैं. घटना प्रतापगंज के बेलही पुल के पास की है. दरअसल, इसी साल अब तक दो हत्याएं यहां हो चुकी है. पुलिस किसी भी मामले में आज तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है. जिससे गुस्साये ग्रामीणों ने बेलही के समीप एनएच 57 पर जाम लगाकर हंगामा किया.

ये भी पढ़ें- पटना सिटी में युवक को मारी गोली, स्थानीय लोगों ने घेरकर आरोपी को दबोचा

दुकानदार को मारी गोली: दरअसल, प्रतापगंज के बेलही चौक पर 6 की संख्या में पहुंचे अपराधी एक दुकानदार से कुछ सामान खरीदने के बाद कहासुनी कर रहे थे कि इसी दौरान दुकानदार जागेश्वर शर्मा ने पुलिस को फोन लगाना चाहा. इसी से गुस्साये अपराधियों ने उस पर गोली चला दी. गनीमत रही कि गोली उनके हाथ में लगी, जिसके बाद लोगों ने खदेड़कर दो अपराधियों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी. घटना के बाद घायल जागेश्वर शर्मा को लोगों ने सिमराही अस्पाताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

पुलिस के खिलाफ लोगों में गुस्सा: लगातार एक ही जगह हो रही वारदात से पुलिस के खिलाफ लोगों में गुस्सा बढ़ गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इसी जगह पर कुछ दिन पहले प्रतापगंज प्रमुख के छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं, सिमराही के एक दवा व्यवसायी के बेटे अभिषेक की भी इसी जगह गोली मारकर हत्या की गई थी. किसी भी मामले में पुलिस आज तक ये पता नहीं कर सकी कि ये हत्या किसने की और क्यों की. हंगामें के बीच पहुंचे वीरपुर के एसडीपीओ पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जायेगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.