सुपौलः बिहार के सुपौल में एक बच्ची का शव बरामद (Minor Girl Murdered in Supaul) किया गया. बच्ची के शव को एक मकई के खेत में दफन कर दिया गया था. मामला सुपौल (Supaul Crime News) के जदिया थाना क्षेत्र के मानगंज पश्चिम पंचायत के वार्ड नंबर 10 का है. मकई के खेत में मिट्टी के नीचे एक 13 वर्षीय बच्ची का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. शव मिलने की सूचना पर देखते ही देखते मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने शव मिलने की सूचना जदिया थाना पुलिस को दी.
यह भी पढ़ें- #JeeneDo: बेतिया में छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, आरोपी रिश्तेदार फरार
मौके पर पहुंची पुलिस ने मिट्टी के नीचे दफन किए गए शव को बाहर निकाला. शव की पहचान वार्ड नंबर 10 निवासी राजेंद्र साह की 13 वर्षीय पुत्री निक्की कुमारी के रूप में की गयी. पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल लाया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि निक्की सोमवार की दोपहर घर के आगे मकई खेत में घास काटने गयी थी. शाम तक घर नहीं लौटने पर बच्ची की खोजबीन की गयी. लेकिन बच्ची का कोई अता-पता नहीं चला.
बताया जा रहा है कि बच्ची के घर तिलक समारोह था. जिसमें घर के सभी लोग व्यस्त थे. इसी कारण शाम तक बच्ची की खोजबीन नहीं की गयी. लेकिन रात में परिजनों द्वारा बच्ची की खोजबीन की जाने लगी. लेकिन कोई अता-पता नहीं चल सका. मंगलवार को ग्रामीण जब खेत की ओर से गुजर रहे थे तो उन्होंने मिट्टी के नीचे शव पड़ा देखा. घटना को लेकर परिजनों ने हत्या का आरोप अपने सगे संबंधियों पर ही लगाया है. जदिया थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या करने का मामला प्रतीत हो रहा है. परिजनों के बयान में विरोधाभास है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. हत्यारे बख्शे नहीं जाएंगे.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP