ETV Bharat / state

सुपौल में कोरोना विस्फोट, कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय की 16 छात्राएं संक्रमित - Supaul News

सुपौल में 16 छात्राएं कोरोना संक्रमित (Many students of Kasturba Residential Girls School were found corona infected) पाई गईं हैं. छातापुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शंकर कुमार ने बताया कि एक बच्ची को तेज बुखार और सर्दी की शिकायत थी. इसके बाद सभी बच्चियों का एंटीजन टेस्ट किया गया. इसमें 16 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. सभी का सैंपल आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है. फिलहाल सभी बच्चियों की स्थिति ठीक है.

सुपौल में 16 छात्राएं कोरोना संक्रमित
सुपौल में 16 छात्राएं कोरोना संक्रमित
author img

By

Published : Jul 17, 2022, 8:21 AM IST

Updated : Jul 17, 2022, 10:07 AM IST

सुपौल: इन दिनों फिर से बिहार में कोरोना का संक्रमण (Corona in Bihar) काफी तेजी से फैलने लगा है. संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ही मौतें भी बढ़ने लगी हैं. इस बीच शनिवार को सुपौल के गर्ल्स स्कूल में कोरोना विस्फोट (Corona explosion in Girls School at Supaul) हुआ है. छात्रापुर प्रखंड के जीवछपुर पंचायत स्थित कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय की 16 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्कूल प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है.

ये भी पढ़ें: सुपौल में कोरोना के पिछले सारे रिकॉर्ड टूटे, एक दिन में मिले 440 पॉजिटिव केस

सुपौल में 16 छात्राएं कोरोना संक्रमित: दरअसल, शुक्रवार को छात्रापुर के जीवछपुर स्थित कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में रहने वाली कुछ छात्राओं की तबीयत खराब हुई तो एक साथ कई छात्राओं की कोविड-19 जांच कराई गई. जब शनिवार को जांच रिपोर्ट आई तो स्कूल की 16 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई. एक साथ इतनी संख्या में छात्राओं के कोरोना संक्रमित होने से हड़कंप मच गया है. इस बारे में छातापुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शंकर कुमार ने बताया कि फिलहाल सभी छात्राओं की हालत ठीक है. सभी बच्चियों को दूसरी छात्राओं से अलग रखा गया है. उनका डॉक्टर की देखरेख में इलाज चल रहा है.

24 घंटे में कोरोना के 388 नए केस: बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 388 नए मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक विगत 24 घंटे में कुल 1,35,150 सैम्पल की जांच हुई है. अबतक कुल 8,23,571 मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या 2641 है. प्रदेश में बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.222 है.

देश में मुफ्त बूस्टर डोज: केंद्र सरकार देश में कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच बूस्टर डोज को लेकर एक अहम फैसला किया है. सरकार ने इस संबंध में एक आदेश जारी कर कहा कि फ्री में बूस्टर डोज (Booster Dose) केवल 75 दिन तक ही लगाई जाएगी. स्वास्थ्य विभाग के ताजा आकंड़ों के मुताबिक, अबतक देश की 96 फीसदी आबादी को वैक्सीन (Vaccine) की एक डोज दी जा चुकी है, जबकि 87 फीसदी आबादी को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दोनों डोज लग चुकी है. सरकार ने अब 18 से 59 साल की उम्र के लोगों को भी फ्री में बूस्टर डोज लगाने का फैसला किया है. ये बूस्टर डोज सभी सरकारी केंद्रों में फ्री में लगाई जाएगी. लेकिन अगर आप किसी निजी अस्पताल या क्लीनिक से बूस्टर डोज लगवाते हैं तो इसके लिए आपको पैसे देने होंगे.

ये भी पढ़े: 18 साल से अधिक आयु के नागरिकों को मुफ्त में मिलेगी कोविड की बूस्टर डोज

सुपौल: इन दिनों फिर से बिहार में कोरोना का संक्रमण (Corona in Bihar) काफी तेजी से फैलने लगा है. संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ही मौतें भी बढ़ने लगी हैं. इस बीच शनिवार को सुपौल के गर्ल्स स्कूल में कोरोना विस्फोट (Corona explosion in Girls School at Supaul) हुआ है. छात्रापुर प्रखंड के जीवछपुर पंचायत स्थित कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय की 16 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्कूल प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है.

ये भी पढ़ें: सुपौल में कोरोना के पिछले सारे रिकॉर्ड टूटे, एक दिन में मिले 440 पॉजिटिव केस

सुपौल में 16 छात्राएं कोरोना संक्रमित: दरअसल, शुक्रवार को छात्रापुर के जीवछपुर स्थित कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में रहने वाली कुछ छात्राओं की तबीयत खराब हुई तो एक साथ कई छात्राओं की कोविड-19 जांच कराई गई. जब शनिवार को जांच रिपोर्ट आई तो स्कूल की 16 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई. एक साथ इतनी संख्या में छात्राओं के कोरोना संक्रमित होने से हड़कंप मच गया है. इस बारे में छातापुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शंकर कुमार ने बताया कि फिलहाल सभी छात्राओं की हालत ठीक है. सभी बच्चियों को दूसरी छात्राओं से अलग रखा गया है. उनका डॉक्टर की देखरेख में इलाज चल रहा है.

24 घंटे में कोरोना के 388 नए केस: बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 388 नए मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक विगत 24 घंटे में कुल 1,35,150 सैम्पल की जांच हुई है. अबतक कुल 8,23,571 मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या 2641 है. प्रदेश में बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.222 है.

देश में मुफ्त बूस्टर डोज: केंद्र सरकार देश में कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच बूस्टर डोज को लेकर एक अहम फैसला किया है. सरकार ने इस संबंध में एक आदेश जारी कर कहा कि फ्री में बूस्टर डोज (Booster Dose) केवल 75 दिन तक ही लगाई जाएगी. स्वास्थ्य विभाग के ताजा आकंड़ों के मुताबिक, अबतक देश की 96 फीसदी आबादी को वैक्सीन (Vaccine) की एक डोज दी जा चुकी है, जबकि 87 फीसदी आबादी को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दोनों डोज लग चुकी है. सरकार ने अब 18 से 59 साल की उम्र के लोगों को भी फ्री में बूस्टर डोज लगाने का फैसला किया है. ये बूस्टर डोज सभी सरकारी केंद्रों में फ्री में लगाई जाएगी. लेकिन अगर आप किसी निजी अस्पताल या क्लीनिक से बूस्टर डोज लगवाते हैं तो इसके लिए आपको पैसे देने होंगे.

ये भी पढ़े: 18 साल से अधिक आयु के नागरिकों को मुफ्त में मिलेगी कोविड की बूस्टर डोज

Last Updated : Jul 17, 2022, 10:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.