सुपौल: लगातार हो रही लूट और छिनतई की घटना से जिले के लोग आजिज आ गए हैं. एक बार फिर त्रिवेणीगंज में एक युवक की बाइक की डिक्की से 30 हजार रुपये बदमाशों ने लूट लिए. ये सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई हो गई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कीटनाशक दुकान पर दवा खरीद रहा था युवक
जानकारी के मुताबिक बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से रुपये निकाल कर युवक संजय कुमार कीटनाशक दवा खरीदने लगा. उसने अपनी बाइक बंशी चौक स्थित शिव ट्रेडर्स के पास खड़ी कर दी थी. इसी बीच पहले से घात लगाये अपराधी उसकी डिक्की तोड़कर 30 हजार रुपये लेकर भाग निकले.
घर बनाने के लिए बैंक से निकाला था रुपये
बताया जाता है कि पीड़ित युवक बहुत गरीब है. घर बनाने के लिए उसने अपनी मां के खाते से रुपये की निकासी की थी. रुपये गायब होने के बाद उसे घर की चिंता सता रही थी. लिहाजा घटनास्थल पर ही वह दहाड़ मार-मारकर रोने लगा. हर मामले की तरह इस घटना के बाद भी त्रिवेणीगंज पुलिस मौके पर पहुंची ओर जांच में जुट गई.
ये भी पढ़ेंः पटना पुलिस को बड़ी सफलता, टॉप 10 में शामिल लुटेरा गिरफ्तार
त्रिवेणीगंज अपराधियों के लिए बना सेफ जोन
दरअसल, इन दिनों त्रिवेणीगंज का इलाका अपराधियों के लिए सेफ जोन बन गया है. जहां महज 02 दिन पहले भी बंधन बैंक के कर्मी से 3 लाख रुपये की लूट हुई थी. त्रिवेणीगंज बाजार में डिक्की तोड़कर रुपये उड़ाने की दर्जनों घटनाएं घट चुकी है. सारी घटनाएं सीसीटीवी में कैद भी हैं. इसके बावजूद एक भी घटना में पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है.