सुपौल: सोशल मीडिया के दौर में बिहार से एक ऐसे प्रेमी जोड़े (Love Affair) की तस्वीर सामने आयी है, जो आपके दिल को छू लेगी. एक दिव्यांग (Handicapped Boy) युवक और युवती की प्रेम कहानी देखकर आपको ये महसूस होगा कि परिस्थिति कैसी भी हो, लेकिन प्यार में सब कुछ जायज है. झारखंड (Jharkhand) के रांची की लड़की और बिहार (Bihar) के सुपौल जिला अंतर्गत बसबिट्टी गांव का दोनों पैरों से दिव्यांग युवक का मिलन इस बात का गवाह है.
इसे भी पढ़ें : गजब की प्रेम कहानी: रात के अंधेरे में मिले प्रेमी-प्रेमिका, लोगों ने देखा करा दी शादी
दरअसल, इन दोनों जोड़ियों की प्रेम कहानी मिस कॉल से शुरू हुई. रांची की रहने वाली गौरी ने एक दिन गलती से एक नंबर पर मिस कॉल किया. वो नंबर बिहार के सुपौल के बसबिट्टी गांव के रहने वाले मुकेश का था. इसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हुई और यह बातचीत धीरे-धीरे प्यार में तब्दील हो गई.
वहीं, मुकेश ने खुद को दिव्यांग बताते हुए गौरी से शादी करने से इनकार कर दिया लेकिन मुकेश को दिल दे बैठी गौरी किसी भी कीमत पर अपने प्यार को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी. मुकेश से शादी करने के लिए वह ट्रेन से सुपौल पहुंच गई. इस दौरान गौरी का भाई भी उसके साथ था. मुकेश को दिव्यांग देखकर वह गौरी को अपने साथ ले जाने लगा, लेकिन वह नहीं गई. इसके बाद कोर्ट में दोनों विवाह बंधन में बंधकर एक-दूजे के हो गए.
यह भी पढ़ें- केक लेकर पहुंचा था प्रेमिका का Birthday मनाने, परिवार वालों ने करवा दी शादी
सुपौल के बसबिट्टी गांव का रहने वाला मुकेश दोनों पैरों से दिव्यांग है. उसकी मां बचपन में ही चल बसी थी. उसके पिता बाहर रहकर मजदूरी करते हैं. सोमवार को मुकेश अपनी मौसी के साथ सुपौल कोर्ट पहुंचा और कोर्ट मैरिज की. मुकेश ने कहा कि वह इस शादी से इनकार कर रहा था लेकिन जब गौरी सुपौल तक पहुंच गई तो फिर वो कुछ नहीं कर पाया.
ये भी पढें : प्यार में पागल मामी संग भांजे ने रचाई शादी