सुपौलः बिहार के सुपौल में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. पति ने गर्भवती पत्नी और तीन साल के बेटे को जिंदा जला डाला (Husband Murdered His Wife and Son in Supaul) है. पति ने दोनों के आखों पर पट्टी बांधी फिर पलंग से बांध कर आग लगा दी. दोनों की जलने से मौत हो गई. घटना के बाद पति और उसकी बहन फरार हो गई है. घटना त्रिवेणीगंज के मयुरवा वार्ड नंबर 4 की है.
यह भी पढ़ें- घर में चल रही थी शादी की तैयारी, पति ने पत्नी और बेटी को जिंदा जलाया
मृत महिला के परिजनों के अनुसार, पति और मृत महिला की ननद ने मिलकर दोनों को जिंदा जला दिया. जिसके बाद से दोनों फरार हैं. ये घटना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मयुरवा वार्ड 4 की है. आरोप लगाया जा रहा है कि मृतका के पति ने अपनी बहन के साथ मिलकर अपनी 27 वर्षीय गर्भवती पत्नी रंजन देवी और 3 वर्षीय पुत्र के आंखों में पट्टी बांध दी. पलंग पर बांधकर जिंदा जला दिया.
इस घटना के बाद गांववालों ने मृत महिला के परिजनों को सूचना दी. इसके बाद त्रिवेणीगंज पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मृत महिला के परिजनों के अनुसार आरोपी पति आशीष ने रेलवे ग्रुप डी में नौकरी में लगनेवाले घूस के लिए पत्नी से एक लाख रुपए की मांग की थी. इसको लेकर दोनों में छह महीने से विवाद चल रहा था. परिजनों के अनुसार इसी वजह से घटना को अंजाम दिया गया है.
यह भी पढ़ें- कटिहार: अपराधियों ने घर में लूटपाट के दौरान दम्पति को मारी गोली, KMCH में भर्ती
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP