ETV Bharat / state

सुपौल में तस्करी: नेपाली तस्कर 600 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार, कीमत एक करोड़

Supaul Crime News सुपौल में एसएसबी जवानों ने करीब 600 किलो गांजा बरामद किया (Smuggling In Supaul) है. जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है.

सुपौल में 600 किलो गांजा बरामद
सुपौल में 600 किलो गांजा बरामद
author img

By

Published : Dec 19, 2022, 5:27 PM IST

Updated : Dec 19, 2022, 10:52 PM IST

सुपौल में 600 किलो गांजा बरामद

सुपौल: बिहार के सुपौल में 600 किलो गांजा (600 Kg Ganaja Recovered In Supaul) के साथ एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार (Nepali Smuggler Arrested In Supaul) किया गया है. बरामद गांजे की अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है. एसएसबी शैलेशपुर बीओपी के जवानों ने तस्कर गिरफ्तार किया और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पटना के हवाले कर दिया. जहां उससे पूछताछ चल रही है कि गांजे की इतनी बड़ी खेप कहां और किसे डिलीवर किया जा रहा था.

यह भी पढ़ें: गया में 10 लाख का गांजा बरामद, छठ के लिए लाए जा रहे केला में छुपाकर हो रही थी तस्करी

जब्त गांजे की कीमत 1.20 करोड़: जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी 45वीं बटालियन के शैलेशपुर बीओपी के जवानों ने इंडो-नेपाल सीमा पर एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया. जिसके पास से 600 किलो गांजा बरामद हुआ. वह बोरी में भरकर गांजे की तस्करी करने के फिराक में था. जब्त गांजा की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1 करोड़ 20 लाख है. फिलहाल नेपाली तस्कर को आगे की कार्रवाई के लिए केंद्र सरकार के अधीर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पटना को सौंपा गया है.

बोरी में गांजा भर पैदल ही गांजे की तस्करी: एसएसबी 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट आलोक कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग बीते रविवार की शाम बोर्डर पीलर संख्या 205 के रास्ते गांजे की तस्करी करने वाले हैं. इसी सूचना के आधार पर एक टीम गठित की गयी. टीम ने देखा कि कुछ लोग अपने सिर पर बोरी लेकर नेपाल से भारतीय प्रभाग में प्रवेश कर रहे हैं. जैसे ही टीम के जवान उनके करीब पहुंचे वे लोग सिर पर से बोरी फेंक नेपाल की तरफ भागने लगे. लेकिन एसएसबी जवानों ने एक तस्कर को पीछा करके दबोच लिया. शेष भागकर नेपाल प्रभाग में प्रवेश कर गए.

"लगातार सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग गांजे की तस्करी कर रहे हैं. इसी क्रम में बीते रविवार की शाम भी सूचना मिली कि बोर्डर पीलर संख्या 205 के रास्ते गांजे की तस्करी होने वाली है. इसी सूचना के आधार पर एक टीम गठित की गयी. टीम ने देखा कुछ लोग अपने सिर पर बोरी लेकर नेपाल से भारतीय प्रभाग में प्रवेश कर रहे हैं. जवानों ने उन्हें रोकना चाहा लेकिन तस्कर सिर पर से बोरी फेंक कर नेपाल की तरफ भागने लगे. लेकिन जवानों एक तस्कर को खदेड़ कर भारतीय प्रभाग में दबोच लिया" -आलोक कुमार, कार्यवाहक कमांडेंट, एसएसबी 45वीं बटालियन

20 बोरी से 600 किलो गांजा हुआ बरामद: इसके बाद जवानों ने पूरे इलाके की छानबीन की तो 20 बोरियों में गांजा जैसा मादक पदार्थ मिला. डॉग स्क्वायड के माध्यम से इसकी पहचान की गई. गिरफ्तार तस्कर की पहचान नेपाल के सुनसरी जिले के भंटाबारी निवासी रामचंद्र यादव के रूप में की गई. पकड़े गए सामानों और व्यक्ति को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पटना को सौंप दिया गया है. जहां गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की गयी है, ताकि पता लगाया जा सके कि गांजे की इस खेप को कहां डिलीवर करना था.

सुपौल में 600 किलो गांजा बरामद

सुपौल: बिहार के सुपौल में 600 किलो गांजा (600 Kg Ganaja Recovered In Supaul) के साथ एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार (Nepali Smuggler Arrested In Supaul) किया गया है. बरामद गांजे की अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है. एसएसबी शैलेशपुर बीओपी के जवानों ने तस्कर गिरफ्तार किया और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पटना के हवाले कर दिया. जहां उससे पूछताछ चल रही है कि गांजे की इतनी बड़ी खेप कहां और किसे डिलीवर किया जा रहा था.

यह भी पढ़ें: गया में 10 लाख का गांजा बरामद, छठ के लिए लाए जा रहे केला में छुपाकर हो रही थी तस्करी

जब्त गांजे की कीमत 1.20 करोड़: जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी 45वीं बटालियन के शैलेशपुर बीओपी के जवानों ने इंडो-नेपाल सीमा पर एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया. जिसके पास से 600 किलो गांजा बरामद हुआ. वह बोरी में भरकर गांजे की तस्करी करने के फिराक में था. जब्त गांजा की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1 करोड़ 20 लाख है. फिलहाल नेपाली तस्कर को आगे की कार्रवाई के लिए केंद्र सरकार के अधीर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पटना को सौंपा गया है.

बोरी में गांजा भर पैदल ही गांजे की तस्करी: एसएसबी 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट आलोक कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग बीते रविवार की शाम बोर्डर पीलर संख्या 205 के रास्ते गांजे की तस्करी करने वाले हैं. इसी सूचना के आधार पर एक टीम गठित की गयी. टीम ने देखा कि कुछ लोग अपने सिर पर बोरी लेकर नेपाल से भारतीय प्रभाग में प्रवेश कर रहे हैं. जैसे ही टीम के जवान उनके करीब पहुंचे वे लोग सिर पर से बोरी फेंक नेपाल की तरफ भागने लगे. लेकिन एसएसबी जवानों ने एक तस्कर को पीछा करके दबोच लिया. शेष भागकर नेपाल प्रभाग में प्रवेश कर गए.

"लगातार सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग गांजे की तस्करी कर रहे हैं. इसी क्रम में बीते रविवार की शाम भी सूचना मिली कि बोर्डर पीलर संख्या 205 के रास्ते गांजे की तस्करी होने वाली है. इसी सूचना के आधार पर एक टीम गठित की गयी. टीम ने देखा कुछ लोग अपने सिर पर बोरी लेकर नेपाल से भारतीय प्रभाग में प्रवेश कर रहे हैं. जवानों ने उन्हें रोकना चाहा लेकिन तस्कर सिर पर से बोरी फेंक कर नेपाल की तरफ भागने लगे. लेकिन जवानों एक तस्कर को खदेड़ कर भारतीय प्रभाग में दबोच लिया" -आलोक कुमार, कार्यवाहक कमांडेंट, एसएसबी 45वीं बटालियन

20 बोरी से 600 किलो गांजा हुआ बरामद: इसके बाद जवानों ने पूरे इलाके की छानबीन की तो 20 बोरियों में गांजा जैसा मादक पदार्थ मिला. डॉग स्क्वायड के माध्यम से इसकी पहचान की गई. गिरफ्तार तस्कर की पहचान नेपाल के सुनसरी जिले के भंटाबारी निवासी रामचंद्र यादव के रूप में की गई. पकड़े गए सामानों और व्यक्ति को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पटना को सौंप दिया गया है. जहां गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की गयी है, ताकि पता लगाया जा सके कि गांजे की इस खेप को कहां डिलीवर करना था.

Last Updated : Dec 19, 2022, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.