ETV Bharat / state

VIDEO: सुपौल में सिकरहट्टा-मझारी निम्न बांध टूटा, तिलयुगा नदी में कोसी का पानी घुसने से इलाके में हाहाकार

बिहार के सुपौल जिले में बीती रात सिकरहट्टा- मझारी निम्न बांध टूट गया. जिससे कोसी तटबंध के दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी तेजी से फैल रहा है. वहीं प्रशासन ने अबतक बाढ़ निरोधात्मक कार्रवाई शुरू नहीं की है.

ो
सुपौल में सिकरहट्टा-मझारी निम्न बांध टूटा
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 11:11 AM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में (Flood In Bihar) सिकरहट्टा- मझारी निम्न बांध बीते रात दो बजे टूट (Dam Broken In Supaul) गया. जिससे तिलयुगा नदी में कोसी का पानी तेजी से घुस रहा है. वहीं कोसी तटबंध के अंदर बने दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी फैल गया है. लोगों ने फिलहात हाईवे सहित अन्य ऊंचे स्थानों पर ग्रामीणों ने शरण ले लिया है.

ये भी पढ़ें : नदियों के उफान से लखनदेई नदी का जमींदारी बांध टूटा, पानी रोकने में जुटे ग्रामीण

दरअसल कोसी नदी में 24 घंटे से जल स्तर में लागातार कमी दर्ज की जा रही है. जिस कारण नदी की धारा काफी तेज हो गई है. नदी का जल स्तर 01 लाख 77 हजार 555 क्यूसेक दर्ज की गई है. बावजूद नेपाल सीमावर्ती निर्मली अनुमंडल में सिकरहट्टा-मझारी निम्न बांध टूट गया है. इससे तटबंध के बाहर के गांव-शहर के लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

देखें वीडियो.

बांध टूटने से तिलयुगा नदी में भी तेजी से पानी का बहाव हो रहा है. जबकि निर्मली-कुनौली सहित कई गांवों का सड़क संपर्क भी भंग हो गया है. कई गांव में घुसा बाढ़ का पानी सिकरहट्टा मझारी निम्न बांध टूटने के कारण तटबंध से बाहर के दर्जनों गांव में नदी का पानी तेजी से फैल रहा है. जिस कारण लोगों में त्राहिमाम मच गया है. वहीं तिलयुगा नदी के उफनाने से लाखों लोग प्रभावित हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : दरभंगा के कोठिया में बांध टूटा, बड़ी आबादी प्रभावित, बस स्टैंड और हवाई अड्डे पर भी खतरा

वहीं मौके पर डीएम महेंद्र कुमार और एसपी मनोज कुमार स्थल पर पहुंच गए हैं. अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. लेकिन अब तक टूटे स्थल पर बाढ़ निरोधात्मक कार्य शुरु नहीं किया गया है. अगर जल्द ही बाढ़ निरोधात्मक कार्य शुरु नहीं किया गया तो लाखों लोगों के बीच बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है.

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में (Flood In Bihar) सिकरहट्टा- मझारी निम्न बांध बीते रात दो बजे टूट (Dam Broken In Supaul) गया. जिससे तिलयुगा नदी में कोसी का पानी तेजी से घुस रहा है. वहीं कोसी तटबंध के अंदर बने दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी फैल गया है. लोगों ने फिलहात हाईवे सहित अन्य ऊंचे स्थानों पर ग्रामीणों ने शरण ले लिया है.

ये भी पढ़ें : नदियों के उफान से लखनदेई नदी का जमींदारी बांध टूटा, पानी रोकने में जुटे ग्रामीण

दरअसल कोसी नदी में 24 घंटे से जल स्तर में लागातार कमी दर्ज की जा रही है. जिस कारण नदी की धारा काफी तेज हो गई है. नदी का जल स्तर 01 लाख 77 हजार 555 क्यूसेक दर्ज की गई है. बावजूद नेपाल सीमावर्ती निर्मली अनुमंडल में सिकरहट्टा-मझारी निम्न बांध टूट गया है. इससे तटबंध के बाहर के गांव-शहर के लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

देखें वीडियो.

बांध टूटने से तिलयुगा नदी में भी तेजी से पानी का बहाव हो रहा है. जबकि निर्मली-कुनौली सहित कई गांवों का सड़क संपर्क भी भंग हो गया है. कई गांव में घुसा बाढ़ का पानी सिकरहट्टा मझारी निम्न बांध टूटने के कारण तटबंध से बाहर के दर्जनों गांव में नदी का पानी तेजी से फैल रहा है. जिस कारण लोगों में त्राहिमाम मच गया है. वहीं तिलयुगा नदी के उफनाने से लाखों लोग प्रभावित हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : दरभंगा के कोठिया में बांध टूटा, बड़ी आबादी प्रभावित, बस स्टैंड और हवाई अड्डे पर भी खतरा

वहीं मौके पर डीएम महेंद्र कुमार और एसपी मनोज कुमार स्थल पर पहुंच गए हैं. अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. लेकिन अब तक टूटे स्थल पर बाढ़ निरोधात्मक कार्य शुरु नहीं किया गया है. अगर जल्द ही बाढ़ निरोधात्मक कार्य शुरु नहीं किया गया तो लाखों लोगों के बीच बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.