सुपौलः बिहार के सुपौल में जमीन विवाद (Land Dispute In Supaul) को सुलझाने गई पुलिस टीम के साथ मारपीट की गई. मामला लौकहा ओपी क्षेत्र का है. जहां जमीन विवाद में हो रही मारपीट मामले में छानबीन करने पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो एक पक्ष के लोगों ने पुलिस की जमकर पिटाई कर दी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि लौकहा पंचायत के वार्ड नंबर 06 में जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो रही थी.
यह भी पढ़ेंः Rohtas Crime News: जमीन के झगड़े में धान के खेत में जम कर चले लाठी डंडे, देखें LIVE VIDEO
विवाद को सुलझाने पहुंची थी पुलिसः जब पुलिस को सूचना मिली तो लौकहा थानाध्यक्ष बिना देरी किये घटना स्थल पर सिविल ड्रेस में ही पहुंच गयी. एक-दूसरे पक्ष के बीच हो रहे मारपीट को शांत करने लगी. इसी बीच एक पक्ष के लोगों ने लौकहा ओपी पुलिस के जवान प्रकाश कुमार पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाने लगे. लौकहा थानाध्यक्ष निधि गुप्ता जब उसे बचाने दौड़ी तो एक युवक ने उनके साथ भी मारपीट की. युवक ने पुलिस पदाधिकारी का दुप्पटा भी खींच लिया.
2 बीघा जमीन विवादः दरअसल, लौकहा वार्ड नंबर 6 निवासी कृष्ण चौधरी ने बताया कि उसके व कल्पना चौधरी के बीच 2 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. उक्त विवादित जमीन पर रविवार को कृष्ण चौधरी धान रोपनी के लिए पहुंचे थे. इसी क्रम में यह घटना घटित हुई. पीड़ित कृष्ण चौधरी ने विवादित जमीन पर अपना दावा करते बताया कि उक्त जमीन का सारा दखल कागजात उसके पास मौजूद है. दूसरे पक्ष की कल्पना चौधरी जबरन उसके जमीन को कब्जा करना चाहती है.
पुलिस के साथ मारपीटः रविवार की सुबह वह मजदूर व ट्रैक्टर लेकर उक्त जमीन पर धान रोपनी के लिए पहुंचे थे. जहां कल्पना चौधरी मदन पासवान, कालीचरण पासवान सहित अन्य लोगों के साथ पहुंची. उनलोगों ने मजदूर व ट्रैक्टर चालक को गाली गलौज व मारपीट कर भगा दिया. जिसकी शिकायत पुलिस से की. जब मौके पर पुलिस पहुंची तो वे लोग पुलिस के साथ भी मारपीट करने लगे.
"विवादित जमीन पर अनुसंधान के लिए पहुंची थी. दूसरे पक्ष उग्र लोगों को कानून का हवाला देते समझा बुझा रही थी. इसी बीच विपक्षी ने उनलोगों के साथ ही मारपीट शुरू कर दी. पुलिस जवान व वादी पक्ष के भी एक लोग जख्मी हुए हैं, जिसका इलाज चल रहा है." - निधि गुप्ता, थानाध्यक्ष, लौकहा ओपी