सुपौल: जिले में चल रही होमगार्ड की बहाली में धांधली का आरोप लगाते हुए किशनपुर और राघोपुर प्रखंड के अभ्यर्थियों ने गुरूवार को शारीरिक परीक्षण स्थल स्टेडियम के सामने जमकर हंगामा किया. आक्रोशित अभ्यर्थियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की. हंगामा शांत करने के लिए मौके पर तैनात पुलिस जवानों ने बल का प्रयोग किया. देखते ही देखते वहां अफरा-तफरी मच गई.
मामले की सूचना पाकर भारी संख्या में पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा गया. पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस जवान त्रिलोकी पासवान के घुटने पर एक अभ्यर्थी ने ईट से प्रहार कर दिया. जिससे वह जख्मी हो गया. हालांकि, बाद में उस अभ्यर्थी को जवानों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई की.
एक जवान और एक अभ्यर्थी घायल
मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने दोनों जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज जारी है. हंगामे की सूचना पर पहुंचे डीएम महेंद्र कुमार और एसपी मृत्युजंय कुमार चौधरी ने स्थल का जायजा लेने के बाद अधिकारियों को कई निर्देश दिए.
क्या है मामला?
गौरतलब है कि होमगार्ड की बहाली की प्रक्रिया स्टेडियम परिसर में बीते 23 सितंबर से चल रही है. जहां वर्ष 2006 और वर्ष 2011 में होमगार्ड के लिए आवेदन देने वाले आवदकों के बहाली की प्रक्रिया चल रही है. वर्ष 2006 में करीब 4 हजार और वर्ष 2011 में करीब 11 हजार आवेदकों ने आवेदन किया था.
13 साल बाद की जा रही बहाली प्रक्रिया
वर्ष 2006 के अभ्यर्थियों और वर्ष 2011 के अभ्यर्थियों को दौड़ में एक ही समय दिया जा रहा है. वर्ष 2006 के अभ्यर्थियों का कहना है कि 13 साल बाद बहाली की प्रक्रिया की जा रही है. लिहाजा, उनलोगों को नये अभ्यर्थियों की तुलना में दौड़ में अधिक समय दिया जाए.
बारिश के कारण परेशान से अभ्यर्थी
गुरूवार को घोषित तिथि के अनुसार किशनपुर और राघोपुर प्रखंड के अभ्यर्थियों का दौड़ किया जाना था. लेकिन, बुधवार की संध्या से ही बारिश के बाद मैदान काफी गीला हो चुका था. जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों के देखरेख में मिट्टी व बालू डाल कर मैदान को सुखाया जा रहा था. लेकिन अभ्यर्थी बारिश के कारण दौड़ में शामिल नहीं होना चाहते थे.
आरोपों को बताया निराधार
मौके पर मौजूद वरीय जिला समादेष्टा राणा अमरेंद्र कुमार दीपक ने बताया कि बारिश के बाद अभ्यर्थियों की मंशा दौड़ की नहीं थी. धांधली का आरोप निराधार है. मॉब बनाकर उनलोगों ने हंगामा शुरू कर दिया था. स्थिति को तत्काल नियंत्रण में ले लिया गया है. घायल लोगों का इलाज जारी है. गुरूवार की दौड़ को रद्द कर दिया गया है. अब किशनपुर और राघोपुर प्रखंड के अभ्यर्थियों का दौड़ 30 सितंबर को की जायेगी.