ETV Bharat / state

जिला कोर्ट ने शराब तस्कर को पांच साल जेल की सजा सुनाई, एक लाख का जुर्माना - विशेष न्यायाधीश उत्पाद कमलेश चंद्र मिश्रा

सुपौल जिला कोर्ट (Supaul District Court) ने एक व्यक्ति शराब तस्करी का दोषी मानते हुए पांच साल की सजा सुनाई है. साथ ही एक लाख रुपये जुर्माना भरने के निर्देश दिए है. पढ़ें पूरी खबर...

शराब कारोबारी को अदालत ने सजा सुनाई
शराब कारोबारी को अदालत ने सजा सुनाई
author img

By

Published : Mar 25, 2022, 11:11 PM IST

सुपौल: जिला कोर्ट सुपौल ने शराब तस्करी के एक मामले पर सुनावई की. जिसमें एक व्यक्ति को शराब तस्करी का दोषी पाते हुए पांच साल की सजा और एक लाख रुपये जुर्माने की राशि भरने के आदेश दिए (District court sentenced five years jail to liquor smuggler) है. आरोपी को पुलिस ने बीते 12 अक्टूबर 2018 में करीब दो हजार नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ें: पटना में नशे की हालत में CEO गिरफ्तार, फ्लैट से कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल में शराब बरामद

विशेष न्यायाधीश उत्पाद कमलेश चंद्र मिश्रा की अदालत ने अभियुक्त उमेश यादव को दोषी पाते हुए 05 वर्ष कारावास और 01 लाख रूपये अर्थदंड की सजा सुनायी है. जुर्माने की राशि नहीं चुकाने की स्थिति में 6 महीने का अतिरिक्त सजा भुगतना होगा. सुनवाई में अभियोजन की ओर से अपर विशेष लोक अभियोजक अशोक कुमार त्रिपाठी और विशेष लोक अभियोजक रूद्र प्रताप लाल ने बहस किया. इस दौरान पुलिस ने कोर्ट में छह लोगों की गवाही कराई. बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता संजय कुमार सिंह एवं राजीव कुमार मंडल ने बहस में भाग लिया.

बता दें कि 11 अक्टूबर 2018 की रात 10 बजे रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस ने एक टाटा मैजिक गाड़ी को पकड़ा था. इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन लोग भागने में फरार हो गए थे. लेकिन गाड़ी चालक उमेश यादव को पकड़ लिया गया. टाटा मैजिक गाड़ी की तलाशी लेने पर 2587 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद हुआ. अभियुक्त उमेश यादव के विरूद्ध 18 जनवरी 2019 को आरोप पत्र न्यायालय में समर्पित किया गया.

यह भी पढ़ें: गोपालगंज में तीन शराबी गिरफ्तार, सदर अस्पताल के शौचालय में कर रहे थे शराब पार्टी

एसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सुपौल: जिला कोर्ट सुपौल ने शराब तस्करी के एक मामले पर सुनावई की. जिसमें एक व्यक्ति को शराब तस्करी का दोषी पाते हुए पांच साल की सजा और एक लाख रुपये जुर्माने की राशि भरने के आदेश दिए (District court sentenced five years jail to liquor smuggler) है. आरोपी को पुलिस ने बीते 12 अक्टूबर 2018 में करीब दो हजार नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ें: पटना में नशे की हालत में CEO गिरफ्तार, फ्लैट से कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल में शराब बरामद

विशेष न्यायाधीश उत्पाद कमलेश चंद्र मिश्रा की अदालत ने अभियुक्त उमेश यादव को दोषी पाते हुए 05 वर्ष कारावास और 01 लाख रूपये अर्थदंड की सजा सुनायी है. जुर्माने की राशि नहीं चुकाने की स्थिति में 6 महीने का अतिरिक्त सजा भुगतना होगा. सुनवाई में अभियोजन की ओर से अपर विशेष लोक अभियोजक अशोक कुमार त्रिपाठी और विशेष लोक अभियोजक रूद्र प्रताप लाल ने बहस किया. इस दौरान पुलिस ने कोर्ट में छह लोगों की गवाही कराई. बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता संजय कुमार सिंह एवं राजीव कुमार मंडल ने बहस में भाग लिया.

बता दें कि 11 अक्टूबर 2018 की रात 10 बजे रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस ने एक टाटा मैजिक गाड़ी को पकड़ा था. इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन लोग भागने में फरार हो गए थे. लेकिन गाड़ी चालक उमेश यादव को पकड़ लिया गया. टाटा मैजिक गाड़ी की तलाशी लेने पर 2587 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद हुआ. अभियुक्त उमेश यादव के विरूद्ध 18 जनवरी 2019 को आरोप पत्र न्यायालय में समर्पित किया गया.

यह भी पढ़ें: गोपालगंज में तीन शराबी गिरफ्तार, सदर अस्पताल के शौचालय में कर रहे थे शराब पार्टी

एसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.