सुपौल: बिहार के सुपौल जिले (Crime In Supaul) के प्रसिद्ध सीमेंट व्यवसायी (Cement Dealer) त्रिवेणीगंज के मालिक कृष्णा अग्रवाल से अपराधियों ने हथियार के बल पर दुकान में घुसकर लगभग एक लाख रुपये लूट लिए (Looted One Lakh Rupees). घटना की सूचना पर पहुंचे त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने पीड़ित से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा बरामद किया है. पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- घर के बाहर सो रही महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो अपराधी हथियार से लैस होकर त्रिवेणीगंज थाना (Triveniganj Police Station) क्षेत्र के मुख्य बाजार के गर्ल्स हाई स्कूल रोड स्थित साह सीमेंट सेंटर पर पहुंचे और रुपये की मांग करने लगे. देर होने पर अपराधियों ने दुकानदार पर गोली चला दी. गनीमत रही की गोली दुकानदार के बगल से निकल गई.
डरे-सहमे दुकानदार कृष्णा अग्रवाल अपना हाथ खड़े दिये. इसके बाद अपराधी दुकान के दराज में रखे 1 लाख रुपये नगद लेकर फरार हो गए. जाते-जाते अपराधियों ने फायरिंग की.
ये भी पढ़ें- दवा एजेंसी के कर्मी से 3.5 लाख रुपये की लूट, चार अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम
घटना की सूचना पर पहुंचे त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने पीड़ित से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है. पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ में जुट गई है. बताया जा रहा है कि अपराधी तीन की संख्या में थे. हथियारबंद दो अपराधी दुकान में घुसे जबकि एक अपराधी बाइक स्टार्ट कर सड़क पर खड़ा था.
बता दें कि कुछ दिनों से सुपौल में अपराधी ताबातोड़ अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पहले ही जिले में एक महिला की धारदार हथियार (Sharp Weapon) से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- Barabanki Road Accident: रो-रोकर बच्ची पूछ रही एक ही सवाल, हरियाणा कमाने गए थे पापा... कब आएंगे?
वहीं, दूसरी घटना में जिला मुख्यालय (Supaul District Headquarters) स्थित वार्ड नंबर 26 में एक घर में 40 वर्षीय अधेड़ की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत (Suspicious Death) हो गयी. आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची सदर थाना (Sadar Police Station) पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर, परिजनों को सौंप दिया. मामले में मृतक कि पत्नी ने हत्या का आरोप अपने ही किरायेदार पर लगाया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- लूट की कोशिश में बाइक सवार अपराधियों ने एमआर को मारी गोली
ये भी पढ़ें- Supaul News: डकैतों ने लूट के दौरान ने गृहस्वामी और पुत्र को किया जख्मी, किराना व्यवसायी की इलाज के दौरान मौत