सुपौलः बिहार से सुपौल में अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है. घटना जिले के सदर थाना के बसबिट्टी पंचायत के पूर्वी कोसी तटबंध की है. नदी किनारे रविवार को लोगों ने एक 35 वर्षीय युवक का शव देखा. इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. नदी किनारे शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों द्वारा शव की पहचान नहीं की जा सकी. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंः बिहार के सुपौल में सड़क किनारे मिला 4 युवकों का शव, हत्या की आशंका पर गांव में तनाव
सुपौल में युवक का शव बरामदः स्थानीय लोगों के अनुसार पंचायत के लोग जब कोसी नदी के किनारे टहलने के लिए निकले तो नदी किनारे जलकुंभी के पास एक युवक का शव देखकर हैरान हो गए. लोगों ने इसकी सूचना गांव के अन्य लोगों को दी. शव मिलने की सूचना आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. इसके बाद लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हत्या की आशंकाः स्थानीय लोगों के मुताबिक युवक की हत्या कर नदी किनारे फेंक दिया गया है, हालांकि पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. सूचना मिलने पर पहुंचे सदर थाना के अवर निरीक्षक शशि भूषण वर्मा ने बताया कि शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज गया गया है. शव की पहचान कोशिश जारी है. पोस्टमार्टम के बाद शव को 72 घंटे तक रखा जाएगा. पहचान नहीं होने की स्थिति में अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा.
"घटना की सूचना मिलने के बाद दलबल के साथ पहुंचे हैं. युवक की पहचान नहीं हो पायी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पहचान के लिए कार्रवाई की जा रही है. 72 घंटे तक पहचान नहीं होती है तो अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा." - शशि भूषण वर्मा, थानाध्यक्ष, सदर थाना