सुपौल : बिहार के सुपौल में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. वीरपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 आई टाइप कॉलोनी में सोमवार को 25 वर्षीय युवक ने शराब के नशे में आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार और राजेंद्र सिंह घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली. पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें - सुपौल में परिवार के 5 लोगों ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, वजहों का अब तक खुलासा नहीं
''संदेहावस्था में युवक की लाश उसके घर में मिली है. घर के लोगों के द्वारा बताया गया कि युवक ने आत्महत्या की है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.''- दीपक कुमार, सब इंस्पेक्टर
सुपौल में युवक ने की आत्महत्या : मृत युवक की पहचान 25 वर्षीय राकेश कुमार मंडल के रूप में की गई है. पत्नी के मायके चले जाने से परेशान रहता था. उसकी पत्नी से बार-बार मोबाइल पर नोंक-झोंक होती रहती थी. इसी क्रम में उसने सोमवार को अधिक शराब पी ली और मोबाइल से पत्नी से झगड़ा कर रहा था. इसके बाद बहुत देर तक उसने अपना दरवाजा नहीं खोला तो बहन गुड्डी उसे देखने गई तो देखी कि भाई की लाश घर में है.
मां और बहन के साथ रहता था राकेश : जिसके बाद गुड्डी ने हल्ला मचाना शुरू किया, जिसके बाद घर के लोग इकठ्ठा हुए, फिर धीरे धीरे मोहल्ले वाले इकठ्ठा होने लगे. सूचना पर पुलिस पहुंची ने जांच पड़ताल कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृत राकेश के पिता की मौत वर्ष 2008 की कुसहा त्रासदी के दौरान हो गई थी. अपनी विधवा मां और बहन के साथ वह आई टाइप कॉलोनी में रहता था.
पत्नी के मायके जाने से परेशान था युवक : प्राप्त जानकारी अनुसार मृत राकेश कुमार मंडल वीरपुर में ही ड्राइवर का काम करता था. इसके दो बच्चे भी हैं. पत्नी पिछले एक साल से अपने दोनों ही बच्चे के साथ मधुबनी जिले स्थित अपने मायके में रह रही है. मृत युवक की मां निर्मला देवी ने बताया कि मोबाइल पर शराब के नशे में किसी से झगड़ रहा था. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में शोक का माहौल है.