सुपौल: जदिया पुलिस को भारी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुरुवार को बघेली पंचायत के मुहरमपुर वार्ड नंबर 15 में चल रहे मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया. जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि बघेली पंचायत के मुहरमपुर निवासी अरसे आलम के आवासीय परिसर में बेसमेंट के नीचे हथियार बनाने का काम चल रहा है.
पढ़ें- Begusarai Crime: मिनी गन फैक्ट्री के मास्टरमाइंड निकले नियोजित शिक्षक, 9 आरोपी गिरफ्तार
सुपौल में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन: सूचना के बाद डीएसपी विपीन कुमार के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस सुबह 09:00 बजे से छापेमारी करने के लिए मौके पर पहुंची और सुबह से ही छापा मारा जा रहा था. छापेमारी में पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली कई मशीन और निर्मित व अर्धनिर्मित हथियार भी जब्त किये.
भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित हथियार बरामद: इस संबंध में एसपी शैशव यादव ने बताया कि "मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है. भारी मात्रा में हथियार जब्त किए गए हैं. साथ ही हथियार बनाने का सामान बरामद किया गया है. जांच प्रक्रिया चल रही है." छापेमारी की कार्रवाई घंटों चली. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार आवासीय परिसर के पास स्थित तहखाने में गन बनाने की अत्याधुनिक मशीन भी जब्त की गयी है.
तस्करों के बीच मचा हड़कंप: तहखाने को देख पुलिस पदाधिकारी भी भौचक रह गये. मुंगेर की तर्ज पर मुहरमपुर में भी हथियार बनाने का कारोबार काफी समय से चल रहा था. छापेमारी की खबर मिलते ही आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गयी. इस छापेमारी को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं भी होने लगी है. हथियारों का जखीरा मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई की रणनीति बना रही है.