सुपौल: बिहार के सुपौल में नगर परिषद क्षेत्र के सुकुमारपुर वार्ड नंबर 3 में शव बरामद होने से सनसनी फैल गई. शव एक 45 वर्षीय शख्स की बताई जा रही है. महिलाएं तालाब के किनारे घास काटने गई थी. तभी उसकी नजर जलकुंभी में शव पर पड़ी. शव मिलने की जानकारी आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. वहीं आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: Supaul Crime : धान के खेत में पलटी थी कार.. अंदर था युवक का शव.. शरीर पर कई जगह जख्म के निशान
सुपौल में लापता शख्स का शव मिला: शव की पहचान नगर परिषद के वार्ड नंबर 3 स्थित सुकुमारपुर निवासी उपेंद्र यादव के रूप में की गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि बीते बुधवार के शाम से ही वह लापता थे. काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चला. जब स्थानीय ग्रामीण महिला तालाब किनारे घास काटने गई तो मृत शरीर देखकर शोर मचाया. महिलाओं के शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे. घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी.
परिजनों में मचा कोहराम: मृतक के बहनोई ने बताया कि बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे वह खाना खाकर दरवाजे के समीप लेटे हुए थे. उसके बाद वह लापता थे. घर के लोगों को लगा कि वह आसपास कहीं टहलने के लिए गए होंगे, लेकिन देर रात तक वह वापस नहीं लौटे तो परिवार वालों को चिंता होने लगी. घर के सभी सदस्यों ने अपने रिश्तेदार व आसपास के लोगों से उसके बारे में खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
"एक अज्ञात शव मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची तो शव का शिनाख्त उपेंद्र यादव के रूप में हुई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है." -प्रभाकर भारती, सदर थानाध्यक्ष