ETV Bharat / state

Supaul Crime News : डीएम के घर चोरी करने वाला गिरफ्तार.. अन्य मामले में हथियार के साथ बदमाश धराए - ईटीवी भारत न्यूज

सुपौल में चोरी मामले का खुलासा किया गया. इसमें से एक मामला डीएम सुब्रत सेन के घर चोरी का है. डीएम के घर चोरी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं अन्य मामले में दो आरोपियों को हथियार और चोरी के आभूषण के साथ गिरफ्तार किया गया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 8:05 PM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल में डीएम के घर चोरी मामले का आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया. इस बाबत एसडीपीओ पंकज मिश्रा ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि डीएम के घर चोरी मामले में गिरफ्तारी के साथ राघोपुर में गणपतगंज विष्णु मंदिर के पास सोमवार की रात हुई चोरी मामले का उद्भेदन कर लिया गया. पुलिस ने चोरी किये गए आभूषण के साथ-साथ एक अंतरजिला अपराधी सहित दो अपराधियों को एक देसी कट्टा और कारतूस के साथ धर दबोचा.

ये भी पढ़ें : सुपौल में बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, नकदी और जेवरात पर किया हाथ साफ

सोमवार को हुई थी चोरी : डीएसपी ने बताया कि सोमवार की रात चोरों ने विष्णु मंदिर के पास घनश्याम कर्ण के घर से चांदी के आभूषण और 15 हजार नकद चोरी कर ली थी. इस बाबत में पीड़ित गृहस्वामी ने थाने में आवेदन दिया था. इसी मामले को लेकर जांच शुरू की गई और वैज्ञानिक अनुसंधान और आसूचना के सहयोग से राघोपुर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी ने मंगलवार को राघोपुर थाना क्षेत्र के डुमरी वार्ड नंबर 11 निवासी अरुण शर्मा और वैशाली जिले के मदरना बाजार वार्ड नंबर 01 निवासी मो ग्यासउद्दीन को गिरफ्तार कर लिया.

"डीएम सुब्रत सेन के घर हुई चोरी मामले में एक चोर को गिरफ्तार किया गया है. वहीं राघोपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को हुई चोरी मामले का उद्भेदन कर लिया गया. गिरफ्तार बदमाशों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं." - पंकज मिश्रा, डीएसपी, वीरपुर

चोरों के पास से हथियार बरामद : पंकज मिश्रा ने बताया कि इनके पास से एक अपाचे बाइक, कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. हिरासत में लिए गए अपराधकर्मी की निशानदेही पर चोरी की गई आभूषण, जिसमें दो पीस चांदी का सिक्का, एक पीस चांदी की अंगूठी, दो पीस चांदी का बिछिया, चार पीस रोलगोल्ड के कान का टॉप्स और दो मोबाइल बरामद किया गया. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी अरुण शर्मा के विरुद्ध कई जिलों के थानों में आपराधिक मामला दर्ज है.

डीएम के घर पूर्णिया के चोर ने की थी चोरी: डीएसपी मिश्रा ने बताया कि दोनों अपराधियों के अलावा एक अन्य अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया. उसकी पहचान पूर्णिया जिला के केहाट थाना क्षेत्र के अजीत कुमार स्वर्णकार के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि अजीत कुमार चोरी का आभूषण बेचने का काम करता है और सिमराही में डीएम सुब्रत सेन के घर हुई चोरी में भी उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

सुपौल: बिहार के सुपौल में डीएम के घर चोरी मामले का आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया. इस बाबत एसडीपीओ पंकज मिश्रा ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि डीएम के घर चोरी मामले में गिरफ्तारी के साथ राघोपुर में गणपतगंज विष्णु मंदिर के पास सोमवार की रात हुई चोरी मामले का उद्भेदन कर लिया गया. पुलिस ने चोरी किये गए आभूषण के साथ-साथ एक अंतरजिला अपराधी सहित दो अपराधियों को एक देसी कट्टा और कारतूस के साथ धर दबोचा.

ये भी पढ़ें : सुपौल में बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, नकदी और जेवरात पर किया हाथ साफ

सोमवार को हुई थी चोरी : डीएसपी ने बताया कि सोमवार की रात चोरों ने विष्णु मंदिर के पास घनश्याम कर्ण के घर से चांदी के आभूषण और 15 हजार नकद चोरी कर ली थी. इस बाबत में पीड़ित गृहस्वामी ने थाने में आवेदन दिया था. इसी मामले को लेकर जांच शुरू की गई और वैज्ञानिक अनुसंधान और आसूचना के सहयोग से राघोपुर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी ने मंगलवार को राघोपुर थाना क्षेत्र के डुमरी वार्ड नंबर 11 निवासी अरुण शर्मा और वैशाली जिले के मदरना बाजार वार्ड नंबर 01 निवासी मो ग्यासउद्दीन को गिरफ्तार कर लिया.

"डीएम सुब्रत सेन के घर हुई चोरी मामले में एक चोर को गिरफ्तार किया गया है. वहीं राघोपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को हुई चोरी मामले का उद्भेदन कर लिया गया. गिरफ्तार बदमाशों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं." - पंकज मिश्रा, डीएसपी, वीरपुर

चोरों के पास से हथियार बरामद : पंकज मिश्रा ने बताया कि इनके पास से एक अपाचे बाइक, कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. हिरासत में लिए गए अपराधकर्मी की निशानदेही पर चोरी की गई आभूषण, जिसमें दो पीस चांदी का सिक्का, एक पीस चांदी की अंगूठी, दो पीस चांदी का बिछिया, चार पीस रोलगोल्ड के कान का टॉप्स और दो मोबाइल बरामद किया गया. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी अरुण शर्मा के विरुद्ध कई जिलों के थानों में आपराधिक मामला दर्ज है.

डीएम के घर पूर्णिया के चोर ने की थी चोरी: डीएसपी मिश्रा ने बताया कि दोनों अपराधियों के अलावा एक अन्य अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया. उसकी पहचान पूर्णिया जिला के केहाट थाना क्षेत्र के अजीत कुमार स्वर्णकार के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि अजीत कुमार चोरी का आभूषण बेचने का काम करता है और सिमराही में डीएम सुब्रत सेन के घर हुई चोरी में भी उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.