सुपौल: सदर अस्पताल में कोरोना वैक्सिनेशन का दूसरा चरण शनिवार को प्रारंभ हो गया. कोविड-19 गाइडलाइन के तहत अधिकारी, राजस्व कर्मचारी सहित फ्रंट लाइन वर्करों को सदर अस्पताल में टीका लगाया गया. दूसरे चरण के पहले दिन जिलाधिकारी महेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सहित 50 अधिकारी और कर्मियों ने टीका लगाया. मौके पर लाभुकों को सरकार द्वारा उपलब्ध कोविशिल्ड वैक्सिन की 0.5 एमएल डोज दी गयी. इन टीकाक्रित लोगों को दूसरा डोज 28 दिनों बाद दिया जायेगा.
यह भी पढ़ें:सरकारी इमारतों पर बिजली की खेती, हर माह हो रही लाखों रुपए की बचत
'कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. सभी लोग अपनी बारी आने पर अवश्य टीका लगवाएं. टीका लगवाने के बाद कोविड-19 के नियमों का पालन करें. पहले चरण में जिले में 09 हजार लोगों को टीका लगाया गया. दूसरे चरण के टीकाकरण के लिए राजस्व कर्मचारी, पुलिस फोर्स, एसएसबी का डेटाबेस तैयार किया जा रहा है'.-महेंद्र कुमार, डीएम
अधिकारियों ने लगवाया टीका
टीकाकरण के दूसरे चरण में पहला टीका डीएम महेंद्र कुमार ने लगवाया. जिसके बाद क्रमश: पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, सहायक समाहर्ता दीपक कुमार मिश्रा, एडीएम विधू भूषण चौधरी, सुनील कुमार, पप्पू कुमार, जवाहर चौधरी सहित 50 अधिकारियों को टीका लगाया गया.
यह भी पढ़ें:शताब्दी समारोह: बिहार विधानसभा दुल्हन की तरह सज-धजकर तैयार
टीकाकरण के लिए पुलिस लाइन में लगाया जायेगा कैंप
टीका लगवाने के बाद एसपी मनोज कुमार ने कहा कि वे टीका लगवाने के बाद वह बेहतर महसूस कर रहे हैं. इस कोरोना टीका का कोई साइड इफैक्ट नहीं है. एसपी ने बताया कि टीकाकरण को लेकर पुलिस लाइन में कैंप लगाया जाएगा.
विभागीय निर्देश के बाद अन्य स्थानों पर होगा दूसरे चरण का टीकाकरण
प्रभारी सिविल सर्जन डॉ इंद्रजीत प्रसाद ने बताया कि दूसरे चरण का वैक्सिनेशन अभी सदर अस्पताल में ही प्रारंभ किया गया है. राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा निर्देश नहीं मिलने पर अन्य जगहों पर टीककारण बंद किया गया है. जबकि कोरोना वैक्सिनेशन का 8500 डोज सहरसा डिपो आ चुकी है. सोमवार तक यह डोज सदर अस्पताल सुपौल को उपलब्ध हो जाएगा. राज्य स्वास्थ्य समिति से निर्देश मिलने के बाद आगे का कार्यक्रम किया जाएगा.