सुपौल: बिहार के सुपौल में नव विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. घटना जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनपुर पंचायत के बहुरवा वार्ड नंबर 12 की बताई जा रही है. शनिवार को एक नवविवाहिता का शव उसके कमरे से बरामद किया गया. मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस मृतका के ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ेंः Instagram पर ट्रांसजेंडर से प्यार, फिर शादी.. अब ससुराल वालों ने मांगे 60 लाख दहेज
दहेज के लिए हत्याः मृतका की पहचान नीतु कुमारी, पिता महानंद मेहता के रूप में हुई है. मृतका का मायका करजाइन थाना क्षेत्र के बोरहा पंचायत वार्ड नंबर है. 1 मई को रतनपुर थाना क्षेत्र के बहुरवा वार्ड नंबर 12 निवासी रतनपुर ग्राम कचहरी के पूर्व सरपंच ललिता देवी के पुत्र दीपक कुमार मेहता से हुई थी. परिजनों ने बताया कि शादी के बाद नीतू को दहेज के लिए उसके ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे थे.
कमरे से शव बरामदः नीतू के ससुर राम सागर मेहता, पति दीपक कुमार मेहता सहित परिवार वाले रुपये की मांग कर रहे थे. मृतका के पिता दूसरे प्रदेश में मजदूरी करते हैं. घटना के संबंध में मृतका के ससुर राम सागर मेहता ने बताया कि सुबह 09 बजे उसकी बहू नहीं जगी तो उसने कमरे के बाहर से उसे जगाने के प्रयास किया. बार-बार आवाज देने पर जब कमरा नहीं खोला गया तो, उसने भेंटीलेटर से झांक कर देखा तो उसके होश उड़ गये. बहू का शव पड़ा हुआ था.
ससुर से हो रही पूछताछः इसके बाद उसने आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी. पुलिस के पहुंचने पर गेट तोड़ कर शव को बाहर निकाला गया. इस बाबत रतनपुर थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के ससुर राम सागर मेहता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. परिजन की ओर से आवेदन नहीं मिला है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है. इधर मृतका के परिजन ससुराल वालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
"घटना की जानकारी मिली है. परिजन ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. परिजन की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है."- कृष्णा कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, रतनपुर