सुपौल: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान खत्म हो गया. मतदान के बाद बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने सुपौल लोकसभा क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार दिलेश्वर कामत की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि कोसी क्षेत्र में जनता विकास के नाम पर वोट कर रही है. एनडीए की जीत पक्की है.
बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार में कोसी क्षेत्र में कई विकासात्मक कार्य किये गए हैं. वहीं कई अभूतपूर्व कार्य जो पहले किसी सरकार ने नहीं किया था. वह कार्य वर्तमान सरकार के द्वारा किया जा रहा है. लिहाजा सूबे की जनता विकास के मुद्दे पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही है.
2009 में रिकॉर्ड मतों से जीता था एनडीए उम्मीदवार
मंत्री ने कहा कि पिछले चुनाव में बीजेपी और जेडीयू आपस में लड़ गइ थी. जब दोनों एक साथ थे तो 2009 में सुपौल लोकसभा से एनडीए उम्मीदवार ने रिकॉर्ड 01 लाख 71 हजार वोट से जीत दर्ज किया था. जबकि 61 हजार वोट तीर धनुष को चला गया था. एक बार फिर हम लोग एक साथ हैं. यहां से एनडीए उम्मीदवार का जितना तय है.