सुपौल: जिले के चकला निर्मली में सेना के एक जवान राम प्रसाद मंडल के घर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने गेट की कुंडी काट लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. दुर्गा पूजा मनाने के लिए घर के सभी सदस्य अपने पैतृक गांव गए हुए थे.
लाखों के जेवरात की चोरी
घटना के बारे में जानकारी देते हुए सेना के जवान राम प्रसाद मंडल ने बताया कि घर के सभी सदस्य दशहरा को लेकर गांव गए हुए थे. घर पर छोटा बेटा रुका हुआ था. लेकिन दशमी के दिन सुबह में वह माता का दर्शन करने मंदिर चला गया. इसी दौरान चोरों ने घटना को अंजाम दिया. वहीं, गृह स्वामी ने बताया कि चोरों ने 3 लाख के जेवरात के साथ 15 हजार रुपये नगद चोरी कर ली है.
पुलिस कर रही मामले की छानबीन
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. गृह स्वामी की ओर से मामला दर्ज करने के बाद पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है.