सुपौलः जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के हेमंतगंज वार्ड नम्बर 16 में बिजली के शॉट सर्किट से आग लग गई. जिससे पांच घर जलकर खाक हो गए. इसमें लाखों की सम्पत्ति भी जल कर राख हो गई. स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
शॉट सर्किट से लगी आग
आग लगने की खबर मिलते ही बगल के बस्ती से आए स्थानीय निवासी कार्तिक भगत की पैर आग बुझाने के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं नाराज स्थानीय लोगों ने आग लगने का सारा आरोप बिजली विभाग पर लगाया है. उनका कहना है कि सभी जगह बिजली सप्लाई के लिए कवर युक्त तार का प्रयोग किया जा रहा है. लेकिन इस घनी बस्ती में नंगे तारों को बिछाया गया है. जिससे यह आग लगी है. इसमें सबसे बड़ी लापरवाही बिजली विभाग की है.
बिजली विभाग की लापरवाही
स्थानीय मुखिया संजय कुमार दास ने बताया कि बिजली से यह आग लगी है. जिसमें एक बकरी और नकदी रुपया सहित लाखों की क्षति हुई है. बिजली की शॉट सर्किट से यह आग लगी. इसके लिए बिजली विभाग जिम्मेदार है.