ETV Bharat / state

Fire In Supaul: भीषण अगलगी में 10 परिवारों के 24 घर जले, 20 लाख की क्षति का अनुमान - Estimated loss of 20 lakhs due to fire

सुपौल में अगलगी की घटना में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. आग लगने का कारण चूल्हे की चिंगारी को बताया जा रहा है. इस घटना में करीब 24 फुस के घर जलकर राख हो गये. घटना के बाद से पीड़ितों का रो रोकर बुरा हाल है. पढ़ें पूरी खबर..

सुपौल में भीषण अगलगी
सुपौल में भीषण अगलगी
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 10:21 PM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल में भीषण अगलगी (Fierce fire in Supaul) की घटना हुई है. सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के छिटहीहनुमान नगर पंचायत के वार्ड नंबर 04 मंगलवार को चूल्हे की चिंगारी से अचानक आग लग गई और देखते ही देखते 24 घर जलकर राख हो गए. इस घटना में करीब 20 लाख की सम्पत्ति का नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें: सुपौल के घटहा में भीषण अगलगी, 42 परिवारों के 60 घर जले, 50 लाख की क्षति का अनुमान

चूल्हे की चिंगारी से लगी आग: घटना के संबंध में बताया जाता है कि मो. नसीर के फूस की झोपड़ी में आग लगने के कारण 05 फुस की झोपड़ी, नूर मोहम्मद के 2 फूस की झोपड़ी, मो. जकिर के 2, मो. मोहिउद्दीन के एक, मो. तसलीम के 3, मो. खलील के 2, अली अहमद के 4 मो. अबुल हसन के 3, मो. मोसीम के एक और मो. वासील के एक घर जल गये. परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है.

आग में 3 बाइक भी जल गई: आगजनी की घटना में पीड़ित नूर मोहम्मद, मोहम्मद तसलीम और मो खलील के कुल 3 बाइक भी जलकर राख हो गई. पीड़ित परिवारों ने बताया कि पछुआ हवा चलने के कारण आगजनी की घटना की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते 24 फुस की झोपड़ी जलकर राख हो गए. बाद में अग्निशमन यंत्र पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया.

"अगलगी में घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन सहित लगभग 20 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई. घटना चूल्हे की चिंगारी से हुई. पछुआ हवा चलने के कारण आगजनी की घटना की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते 24 फुस की झोपड़ी जलकर राख हो गए." - पीड़ित परिजन

सुपौल: बिहार के सुपौल में भीषण अगलगी (Fierce fire in Supaul) की घटना हुई है. सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के छिटहीहनुमान नगर पंचायत के वार्ड नंबर 04 मंगलवार को चूल्हे की चिंगारी से अचानक आग लग गई और देखते ही देखते 24 घर जलकर राख हो गए. इस घटना में करीब 20 लाख की सम्पत्ति का नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें: सुपौल के घटहा में भीषण अगलगी, 42 परिवारों के 60 घर जले, 50 लाख की क्षति का अनुमान

चूल्हे की चिंगारी से लगी आग: घटना के संबंध में बताया जाता है कि मो. नसीर के फूस की झोपड़ी में आग लगने के कारण 05 फुस की झोपड़ी, नूर मोहम्मद के 2 फूस की झोपड़ी, मो. जकिर के 2, मो. मोहिउद्दीन के एक, मो. तसलीम के 3, मो. खलील के 2, अली अहमद के 4 मो. अबुल हसन के 3, मो. मोसीम के एक और मो. वासील के एक घर जल गये. परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है.

आग में 3 बाइक भी जल गई: आगजनी की घटना में पीड़ित नूर मोहम्मद, मोहम्मद तसलीम और मो खलील के कुल 3 बाइक भी जलकर राख हो गई. पीड़ित परिवारों ने बताया कि पछुआ हवा चलने के कारण आगजनी की घटना की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते 24 फुस की झोपड़ी जलकर राख हो गए. बाद में अग्निशमन यंत्र पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया.

"अगलगी में घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन सहित लगभग 20 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई. घटना चूल्हे की चिंगारी से हुई. पछुआ हवा चलने के कारण आगजनी की घटना की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते 24 फुस की झोपड़ी जलकर राख हो गए." - पीड़ित परिजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.