ETV Bharat / state

सुपौल में 2 ऑफिसर समेत 10 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, दहशत का माहौल - Supaul

जिले में कई जगहों पर तैनात और सदर थाने में पदस्थापित 2 पुलिस पदाधिकारी सहित 10 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद से पुलिसकर्मियों में कोरोना जांच करवाने की होड़ लगी है. वहीं, पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए पुलिसकर्मी मुस्तैदी से ड्यूटी करेंगे.

2 police officers and 10 policemen corona infected in Supaul
2 police officers and 10 policemen corona infected in Supaul
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 11:15 PM IST

सुपौल: जिले के कई सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय के कर्मचारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. अब जिले के पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. शुक्रवार को कई जगहों पर तैनात बीएमपी के जवान और सदर थाना में पदस्थापित 2 पुलिस ऑफिसर सहित 10 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से उनमें कोरोना की जांच करवाने की होड़ लगी हुई है. हालांकि संशय के बावजूद ये पुलिसकर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन करने में जुटे हुए हैं. बताया जाता है कि कोरोना संक्रमित पुलिस कर्मियों को बीएसएस कॉलेज में आइसोलेट किया गया है.

मात्र 10 किट लेकर थाना पहुंची जांच टीम
बता दें कि सदर पीएचसी की मेडिकल टीम सदर थाना परिसर पहुंची. जहां तैनात पुलिसकर्मियों को जांच के लिए बुलाया गया. मौके पर करीब 30-35 जवान जांच के लिए पहुंचे लेकिन मेडिकल टीम ने सिर्फ 10 जांच किट लेकर आने की बात बताई. जिसके बाद सदर थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल ने स्वास्थ्य विभाग की टीम से सभी पुलिसकर्मियों का एक साथ जांच करने को कहा. वहीं, जांच टीम ने यह कहते हुए मना कर दिया कि उन्हें वरीय अधिकारियों की ओर से केवल 10 किट देकर भेजा गया है. अन्य पुलिसकर्मियों की जांच 2 दिन बाद की जाएगी.

बैरक के अन्य जवानों की नहीं हुई जांच
बताया जा रहा है कि जिस बैरक में कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई है. वहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से अन्य जवानों की जांच अब तक नहीं की गई है. जिसके कारण थाना परिसर में अवस्थित उस बैरक और पुलिस क्लब में रहने वाले पुलिस के अन्य कर्मी काफी डरे हुए हैं. वहीं, अधिकारियों ने कहा कि जब तक पुलिस लाइन में एक भी पुलिस कर्मी स्वस्थ्य रहेगा, तब तक मुख्यालय सहित अनुमंडल क्षेत्र में लॉ एंड ऑर्डर और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पुलिसकर्मी ड्यूटी करते रहेंगे. स्वस्थ्य पुलिस कर्मी मुस्तैदी से अपनी ड‍्यूटी निभाते रहेंगे.

सुपौल: जिले के कई सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय के कर्मचारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. अब जिले के पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. शुक्रवार को कई जगहों पर तैनात बीएमपी के जवान और सदर थाना में पदस्थापित 2 पुलिस ऑफिसर सहित 10 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से उनमें कोरोना की जांच करवाने की होड़ लगी हुई है. हालांकि संशय के बावजूद ये पुलिसकर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन करने में जुटे हुए हैं. बताया जाता है कि कोरोना संक्रमित पुलिस कर्मियों को बीएसएस कॉलेज में आइसोलेट किया गया है.

मात्र 10 किट लेकर थाना पहुंची जांच टीम
बता दें कि सदर पीएचसी की मेडिकल टीम सदर थाना परिसर पहुंची. जहां तैनात पुलिसकर्मियों को जांच के लिए बुलाया गया. मौके पर करीब 30-35 जवान जांच के लिए पहुंचे लेकिन मेडिकल टीम ने सिर्फ 10 जांच किट लेकर आने की बात बताई. जिसके बाद सदर थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल ने स्वास्थ्य विभाग की टीम से सभी पुलिसकर्मियों का एक साथ जांच करने को कहा. वहीं, जांच टीम ने यह कहते हुए मना कर दिया कि उन्हें वरीय अधिकारियों की ओर से केवल 10 किट देकर भेजा गया है. अन्य पुलिसकर्मियों की जांच 2 दिन बाद की जाएगी.

बैरक के अन्य जवानों की नहीं हुई जांच
बताया जा रहा है कि जिस बैरक में कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई है. वहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से अन्य जवानों की जांच अब तक नहीं की गई है. जिसके कारण थाना परिसर में अवस्थित उस बैरक और पुलिस क्लब में रहने वाले पुलिस के अन्य कर्मी काफी डरे हुए हैं. वहीं, अधिकारियों ने कहा कि जब तक पुलिस लाइन में एक भी पुलिस कर्मी स्वस्थ्य रहेगा, तब तक मुख्यालय सहित अनुमंडल क्षेत्र में लॉ एंड ऑर्डर और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पुलिसकर्मी ड्यूटी करते रहेंगे. स्वस्थ्य पुलिस कर्मी मुस्तैदी से अपनी ड‍्यूटी निभाते रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.