ETV Bharat / state

सिवानः पांच हजार रुपये के लिए स्टेशन के पास युवक काे चाकू मारकर निकाल दी आंत - सिवान में युवक काे चाकू मारा

शहर के स्टेशन के समीप सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे पैसों की लेन-देन में एक युवक पर चाकू से जानलेवा (Youth stabbed near Siwan station) हमला कर दिया. शोरगुल सुनकर आसपास के लोग जमा हो गये. लोगों ने एक बदमाश काे पकड़ लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

सिवानः
सिवानः
author img

By

Published : Nov 7, 2022, 8:52 PM IST

सिवान: शहर के स्टेशन के समीप सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे पैसों की लेन-देन में एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला (Youth stabbed near Siwan station) किया गया. अपराधियों ने युवक के पेट में एक दो बार नहीं बल्कि आधा दर्जन से अधिक बार चाकू से लगातार हमला किया. जिसके बाद युवक की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है. चाकू की घटना में गंभीर रूप से घायल शख्स की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छाता टोला गांव निवासी मसलउद्दीन का 32 वर्षीय पुत्र सद्दाम हुसैन के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़ेंः सिवान में बेखौफ अपराधियों ने व्यवसायी से मांगी 10 लाख की रंगदारी

अस्पताल में भर्ती करायाः घटना के बाद सद्दाम को स्थानीय लोगों ने सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी स्थिति गंभीर बताते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि सिवान रेलवे स्टेशन के पीछे मंदिर में बैठा था. तभी दो युवक उनके पास आया और पांच हजार रुपये मांगने लगा. जब उन्होंने पूछा कि कैसा पैसा, आप दोनों को तो पहचानता भी नहीं हैं.

"हम सीवान रेलवे स्टेशन के पीछे मंदिर में बैठे हुए थे. तभी दो युवक आया और पांच हजार रुपये मांगने लगा. उनसे पूछा कि कैसा पैसा, मैं आप दोनों को तो पहचानता भी नहीं हूं. इतने में दोनों बदमाशों ने पेट में चाकू से हमला कर दिया"-पीड़ित

इसे भी पढ़ेंः अपराधियों ने दस दिन पहले मांगी 10 लाख रंगदारी, नहीं देने पर सिवान के बड़े कपड़ा व्यवसायी को मारी गोली

लोगों ने एक को पकड़ाः इसके बाद दोनों अज्ञात बदमाशों ने उसके पेट में चाकू से जानलेवा हमला करना शुरू कर दिया. घटना के बाद वह भागने लगे. चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गये. इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया. पकड़े गए अपराधी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

सिवान: शहर के स्टेशन के समीप सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे पैसों की लेन-देन में एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला (Youth stabbed near Siwan station) किया गया. अपराधियों ने युवक के पेट में एक दो बार नहीं बल्कि आधा दर्जन से अधिक बार चाकू से लगातार हमला किया. जिसके बाद युवक की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है. चाकू की घटना में गंभीर रूप से घायल शख्स की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छाता टोला गांव निवासी मसलउद्दीन का 32 वर्षीय पुत्र सद्दाम हुसैन के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़ेंः सिवान में बेखौफ अपराधियों ने व्यवसायी से मांगी 10 लाख की रंगदारी

अस्पताल में भर्ती करायाः घटना के बाद सद्दाम को स्थानीय लोगों ने सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी स्थिति गंभीर बताते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि सिवान रेलवे स्टेशन के पीछे मंदिर में बैठा था. तभी दो युवक उनके पास आया और पांच हजार रुपये मांगने लगा. जब उन्होंने पूछा कि कैसा पैसा, आप दोनों को तो पहचानता भी नहीं हैं.

"हम सीवान रेलवे स्टेशन के पीछे मंदिर में बैठे हुए थे. तभी दो युवक आया और पांच हजार रुपये मांगने लगा. उनसे पूछा कि कैसा पैसा, मैं आप दोनों को तो पहचानता भी नहीं हूं. इतने में दोनों बदमाशों ने पेट में चाकू से हमला कर दिया"-पीड़ित

इसे भी पढ़ेंः अपराधियों ने दस दिन पहले मांगी 10 लाख रंगदारी, नहीं देने पर सिवान के बड़े कपड़ा व्यवसायी को मारी गोली

लोगों ने एक को पकड़ाः इसके बाद दोनों अज्ञात बदमाशों ने उसके पेट में चाकू से जानलेवा हमला करना शुरू कर दिया. घटना के बाद वह भागने लगे. चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गये. इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया. पकड़े गए अपराधी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.