सिवानः बिहार के सिवान में अपराधियों ने हथियार के बल पर युवक से 3 हजार नकद और मोबाइल लूट लिया. वहीं इस दौरान लूट का विरोध करने पर चाकू मारकर घायल (Youth Stabbed During Loot In Siwan) कर मौके से फरार हो गये. वारदात के बाद स्थानीय लोग ने पीड़ित युवक को गंभीर अवस्था में आनन-फानन में सिवान सदर अस्पताल (Siwan Sadar Hospital) में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना सिवान नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत आंदर ढाला के समीप की है.
ये भी पढ़ें-सिवान में लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने चलाई गोली, 4 लोग जख्मी
"घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच कर रही हैं. वहीं अस्पताल में घायल युवक से भी जानकारी ली जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा." -पुलिस पदाधिकारी, नगर थाना
आंदर ढाला निवासी का है घायल युवकः घायल युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के आंदर ढाला निवासी विजय सिंह के 19 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार सिंह के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है की पीड़ित युवक आंदर ढाला स्थित अपने दुकान के सामने बाइक खड़ा करने के बाद ढाला पार कर दूसरे दुकान में कुछ सामान लेने गया था. लौटने के दौरान दो की संख्या में लुटेरों ने पीछे से युवक के कमर में पिस्टल सटाकर सड़क के किनारे कोने में लेकर गए.
पेट में चाकू से गंभीर जख्मः उसके बाद युवक से बोला की तुम्हारे पास जो कुछ भी है, उसे बाहर निकाल दो. अंकित कुमार सिंह ने इसका विरोध किया. इसी बीच एक अपराधी ने अपने पॉकेट से चाकू निकालकर युवक के पेट में चाकू घोंप दिया. घटना के बाद अपराधी युवक के पॉकेट से मोबाइल और करीब तीन हजार रुपया लेकर फरार हो गए. वहीं भागने के क्रम में अपराधियों का चाकू वहीं गिर गया.
ये भी पढ़ें-सिवान में इंडियन बैंक से 20 लाख की लूट, पांच की संख्या में पहुंचे थे बदमाश