ETV Bharat / state

Firing In Siwan: लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने बाइक सवार को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती - etv news

सिवान (Crime In Siwan) एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. 5 की संख्या में आए अपराधियों ने लूटपाट का विरोध करने पर बाइक सवार को गोली मार दी और मौके से भाग निकले. मामला दरौंदा थाना क्षेत्र का है.

youth shot in siwan
youth shot in siwan
author img

By

Published : Jul 5, 2022, 12:01 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. लूट, हत्या जैसी वारदात को बेखौफ अपराधी अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक और मामला दरौंदा थाना क्षेत्र के रामगढ़वा गांव (Ramgarhwa Village Siwan) का सामने आया है. बीती रात अपराधियों ने एक व्यक्ति से पिस्टल की नोंक पर लूटपाट की कोशिश की.

पढ़ें: वैशाली में स्वर्ण व्यवसायी की हत्या पर पशुपति पारस का विवादित बयान- 'बड़े स्टेट में ये सब होता है'

बाइक सवार को अपराधियों ने मारी गोली: बताया जाता है कि बीती रात एक व्यक्ति अपने घर लौट रहा था. तभी बीच रास्ते में अपराधियों ने उसे घेर लिया और हथियार के बल पर उससे मोटरसाइकिल लूटने के प्रयास किया. जब मोटरसाइकिल सवार ने इसका विरोध किया तो उसे बदमाशों ने गोली मार दी और भाग निकले. पीड़ित की पहचान सुरेंद्र प्रसाद पिता त्रिभुवन प्रसाद महाराजगंज के तकीपुर निवासी के रूप में हुई है.

5 की संख्या में थे अपराधी: दरौंदा थाना क्षेत्र के रामगढ़वा गांव के बीच अपराधियों ने मोटरसाइकिल रुकवाकर उसे छीनने की कोशिश की. मोटरसाइकिल लूटने के लिए आये अपराधियों की संख्या 5 के करीब बतायी जा रही है. लूट का विरोध करने पर बाइक सवार को गोली मार दी गयी. गोली लगने के बाद सुरेंद्र जमीन पर गिर पड़े और शोर मचाने लगे. उनके चीखने की आवाज से घबराकर अपराधी फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने घायल को सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है.

पुलिस कर रही जांच: लूटपाट में नाकाम अपराधी मौके से भाग निकले. वहीं वारदात की मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस घायल के फर्द बयान पर मामले की जांच में जुट गई है.

सिवान: बिहार के सिवान में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. लूट, हत्या जैसी वारदात को बेखौफ अपराधी अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक और मामला दरौंदा थाना क्षेत्र के रामगढ़वा गांव (Ramgarhwa Village Siwan) का सामने आया है. बीती रात अपराधियों ने एक व्यक्ति से पिस्टल की नोंक पर लूटपाट की कोशिश की.

पढ़ें: वैशाली में स्वर्ण व्यवसायी की हत्या पर पशुपति पारस का विवादित बयान- 'बड़े स्टेट में ये सब होता है'

बाइक सवार को अपराधियों ने मारी गोली: बताया जाता है कि बीती रात एक व्यक्ति अपने घर लौट रहा था. तभी बीच रास्ते में अपराधियों ने उसे घेर लिया और हथियार के बल पर उससे मोटरसाइकिल लूटने के प्रयास किया. जब मोटरसाइकिल सवार ने इसका विरोध किया तो उसे बदमाशों ने गोली मार दी और भाग निकले. पीड़ित की पहचान सुरेंद्र प्रसाद पिता त्रिभुवन प्रसाद महाराजगंज के तकीपुर निवासी के रूप में हुई है.

5 की संख्या में थे अपराधी: दरौंदा थाना क्षेत्र के रामगढ़वा गांव के बीच अपराधियों ने मोटरसाइकिल रुकवाकर उसे छीनने की कोशिश की. मोटरसाइकिल लूटने के लिए आये अपराधियों की संख्या 5 के करीब बतायी जा रही है. लूट का विरोध करने पर बाइक सवार को गोली मार दी गयी. गोली लगने के बाद सुरेंद्र जमीन पर गिर पड़े और शोर मचाने लगे. उनके चीखने की आवाज से घबराकर अपराधी फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने घायल को सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है.

पुलिस कर रही जांच: लूटपाट में नाकाम अपराधी मौके से भाग निकले. वहीं वारदात की मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस घायल के फर्द बयान पर मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.