सिवान: बिहार के सिवान में सड़क किनारे युवक का शव मिला (youth dead body found at Road) है. घटना महराजगंज थाना (Maharajganj Police Station) क्षेत्र के सिकटिया पंचायत की है. बताया जा रहा है कि सुबह जब स्थानीय लोग टहलने के लिए निकले तो सड़क किनारे शव का पड़ा देखा. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: सारण में सड़क पर मिला अधेड़ का शव, अज्ञात वाहन कुचलकर मौके से फरार
परिजनों को हत्या की आशंका: जानकारी के मुताबिक मृतक युवक पिछले चार साल से अपने सुसराल में ही रहता था. जिसकी पहचान पचरूखी थाना क्षेत्र के कोहरवता गांव निवासी कौसर अली पिता नुरूलहक के रूप में हुई है. वह इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाता था. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक के भाई इरफान ने कहा कि मृतक की अपनी पत्नी आफरीना खातून के साथ हमेशा लड़ाई-झगड़ा होत रहता था. ऐसे में साजिश के तहत उसकी हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया.
हत्या के आरोप की जांच: पुलिस के अनुसार एक युवक का शव सिकटिया पंचायत के खानपुर गांव के समीप अंडा फार्म से मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था. साथ ही परिजनों को भी सूचना दे दी गई थी. परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर पीट-पीटकर और गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल मामले की जांच रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा. इधर, मृतक के घर में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें: भागलपुर में रेलवे ट्रक पर मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP