सिवान: बिहार के सिवान (Siwan) में एक युवक ने किन्नर से शादी रचा ली. विकास राजभर नाम का युवक किन्नर रितेश के साथ रहता था. वह ढोलक बजाता और रितेश नाचकर लोगों से नेग (बख्शीश) मांगता था. करीब छह माह दोनों साथ रहे इस दौरान इन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया. प्रेमी जोड़े ने मैरवा बाजार (Mairwa Market) के लंगड़ापुरा गांव में शादी कर ली. इस अनोखी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें- पत्नी ने की 10 लाख की डिमांड... तो सड़क पर किडनी बेचने निकल पड़ा संजीव
रितेश से विवाह के लिए विकास अपने घर से भागकर आया था. किन्नर समाज के लोगों के सामने दोनों का विवाह संपन्न हुआ. इस दौरान दोनों ने साथ सात फेरे लिए और विकास ने रितेश की मांग में सिंदूर भरा. शादी के बाद लोगों ने नवविवाहित जोड़े को उपहार और आशीर्वाद दिया. विकास के परिजन इस शादी को मानने के लिए तैयार नहीं हैं.
दुल्हन बनी किन्नर रितेश ने कहा, 'हम एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते. इसलिए शादी करने का फैसला किया.' बता दें कि किन्नर रितेश जन्म से लड़का था. एक साल पहले उसने दिल्ली जाकर अपना लिंग चेंज कराया था.
"रितेश मुझे पसंद था. वह किन्नर है. इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. 6 माह से हम दोनों साथ रह रहे थे. अब विवाह कर सामाजिक रूप से एक दूसरे के हो गए हैं. हम लोग साथ जिएंगे साथ मरेंगे. मुझे भरोसा है कि हम दोनों एक अच्छी जिंदगी जी सकते हैं. भविष्य में किसी बेसहारा बच्चे को गोद लेकर हम अपने परिवार को बढ़ा लेंगे." - विकास राजभर
यह भी पढ़ें- मुंबई मेल से गया पहुंची युवती पाई गयी कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप